अगर फिट हो जाए ये खिलाड़ी, तो टीम इंडिया को नहीं पड़ेगी रवींद्र जडेजा की जरूरत, धोनी की तरह जिताता है मैच

Published - 09 Feb 2025, 11:13 AM

Ravindra Jadeja

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में दमदार प्रदर्शन कर खुद को टीम का अहम खिलाड़ी साबित किया। भारत के लिए 300 से भी ज्यादा मैच खेले चुके इस खिलाड़ी ने अपने 16 साल के लंबे करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं। लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो अगर फिट हो जाए तो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह लेने का दम रखता है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

रवींद्र जडेजा को रिप्लेस करने का दम रखता है ये खिलाड़ी

Ravindra jadeja.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रहे हैं। उनकी फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने भारत को कई अहम जीत दिलाई है। 36 वर्षीय खिलाड़ी के पास निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी करने की काबिलियत है। इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम के लिए उनके जैसा खिलाड़ी ढूंढना मुश्किल है। हालांकि, भारत के पास एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो रवींद्र जडेजा की जगह ले सकता है। लेकिन अनफ़िट होने की वजह से इसको टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं।

फिनिशर की निभा सकता है भूमिका

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो है भारतीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया। 31 साल का ये खिलाड़ी कई सालों से टीम इंडिया में एंट्री का इंतजार कर रहा है। साल 2013 में उन्होंने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट का आगाज किया था। लेकिन अब तक उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला है। खराब फिटनेस के चलते राहुल तेवतिया को भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। जबकि काबिलियत में वह रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) से कम नहीं हैं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की छाप छोड़ दर्शकों को खासा प्रभावित किया।

आईपीएल में मचाया है धमाल

राहुल तेवतिया ने आईपीएल में अपनी प्रभावशाली बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से हर किसी का ध्यान खींचा। उनमें एक फिनिशर बनने की काबिलियत है और अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। अपनी बल्लेबाजी, स्पिन गेंदबाजी और फिनिशिंग स्किल्स से वह टीम इंडिया को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें टीम में जगह पाने के लिए अपनी फिटनेस हासिल करनी होगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से पहले MI बनी चैंपियन, इस लीग में राशिद खान की कप्तानी में फाइनल जीतकर फ्रेंचाइजी को दिलाई चमचमाती ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,..., ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बनाया भर्ता, दौड़ा-दौड़ा कर खूब पीटा, तूफानी अंदाज में जड़ा शतक

Tagged:

indian cricket team Rahul Tewatia ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.