6,6,6,6,6,..., ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बनाया भर्ता, दौड़ा-दौड़ा कर खूब पीटा, तूफानी अंदाज में जड़ा शतक
Published - 09 Feb 2025, 05:19 AM

Table of Contents
Glenn Phillips: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में एक समय कीवी टीम सस्ते में ढेर होती दिखाई दे रही थी कि नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) का अलग ही अंदाज मैदान पर देखने को मिला था। वह शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह जैसे सुपर फास्ट बॉलर्स को जब चाहें चौका-छक्का आसानी से मार रहे थे और इसी तरह बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने न सिर्फ कीवियों को हार से बचाया बल्कि तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक भी ठोक दिया।
करियर का ठोका पहला शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन अंत जिस तरह से होना चाहिए था उसके बिल्कुल उलट देखने को मिला। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने एक समय पर कीवी की आधी टीम 200 रन पर पवेलियन भेज दी थी, लेकिन इसके बाद आए ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने मैच का रुख ही बदलकर रख दिया। एक समय कम स्कोर पर ढेर होती दिखाई दे रही ब्लैककैप्स की टीम को फिलिप्स ने संभाला और धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक ठोक दिया।
खास बात यह है कि फिलिप्स के एकदिवसीय करियर का यह पहला शतक है और काफी मुश्किल परिस्थितियों में आया है। ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच में 74 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 106 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 6 चौके और सात छक्के मारे थे। उन्होंने पाक गेंदबाजों की कुटाई 143.24 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से की थी। फिलिप्स (Glenn Phillips) की दमदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया था।
बल्ले के बाद गेंद से दिखाया कमाल
बल्ले से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तबाही मचा चुके ग्लेन फिलिप्स ने इसके बाद गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और पाकिस्तान के सबसे बड़े विकेट को हासिल कर न्यूजीलैंड को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। फिलिप्स ने अपनी ऑफ स्पिन के जाल में पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान को फंसाया और 84 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। आउट होने से पहले फखर जमान ने 69 गेंदों पर 84 रन ठोक दिए थे, जिसमें 7 चौके और 4 सिक्स शामिल थे।
पाकिस्तान के खिलाफ फिलिप्स (Glenn Phillips) ने 3 ओवर फेंके थे, जिसमें सिर्फ 18 रन देकर एक सफलता हासिल की थी। वहीं, इस मैच की बात करें तो 331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी पाकिस्तान टीम 47.5 ओवर में 252 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस मैच में सिर्फ 10 रन की बना सके तो वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी बल्ले से सिर्फ 3 रन का योगदान दिया था। वहीं, फिलिप्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
ये भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तान खेलने गए रचिन रवींद्र के साथ घट गई दुर्घटना, लाइव मैच में फोड़ा सिर, लहूलुहान होकर छोड़ना पड़ा मैदान
Tagged:
Glenn Phillips NZ vs PAK