एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स! सूर्या बने कप्तान तो, रेड्डी, पराग, संजू, अर्शदीप को मिला चांस
Published - 09 Feb 2025, 05:40 AM

Asia Cup 2025: साल 2023 में वनडे प्रारूप में एशिया कप खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया (Team India) को रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताबी मुकाबले में जीत मिली थी. वहीं इस साल एशिया कप 2025 का आयोजन होना है. जिसकी मेहबानी भारत के हाथों में हैं. लेकिन, इस बार एशिया कप वनडे नहीं बल्कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है. जिसमें अधिकांश युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. आइए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया के संभावित 15 सदस्यीय दल पर एक नजर डाल लेते हैं.
एशिया कप 2025 में Team India की कमाल संभालेंगे सूर्या?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/qvecPPa8aNh8dTaF59Ym.png)
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भारत में होना है, जिसकी शुरूआत अक्टूबर में होगी. यह टूर्नामेंट में इस बार टी20 प्रारूप में होगा. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है. क्योंकि, रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद वह इस प्रारूप में कैप्टेंसी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत को बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिली. ऐसे में बीसीसीआई कप्तानी में कोई परिवर्तन नहीं करना चाहेगी. क्योंकि, सूर्या अपनी कप्तानी में बेस्ट दे रहे हैं. एशिया कप में भी यादव से इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
बीसीसीआई इन युवा खिलाड़ियों पर खेल सकता है बड़ा दांव
रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों की जगह बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में चांस दे सकता है. टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन की वापसी हो सकती है. वह लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. वहीं रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी टम में नजर आ सकते हैं. इनके अलावा गेंदबाजी की बात करे तों अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज को श्रेष्ठता दी जा सकती है.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
नोट- हालिया टी20 सीरीज के लिए चयन हो रहे खिलाड़ियों को देखते हुए संभावित स्क्वॉड को हमने चुना है, जो एशिया कप 2025 में हिस्सा ले सकता है। इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है और ना ही CA हिंदी वेबसाइट इसकी पुष्टि करता है ये लेखक के अपने निजी विचार हैं।
Tagged:
Asia Cup 2025 team india Suryakumar Yadav Riyan Parag