इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैचों में दूर करनी होगी भारत को ये कमजोरी, वरना चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर होगी रोहित शर्मा की टीम
Published - 09 Feb 2025, 04:21 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। फिलहाल पहला मैच खेलने के बाद भारत की टीम 1-0 से आगे है। अब सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच बाकी है। मेजबान के लिए अपनी एक कमजोरी को दूर करने के लिए यह 2 अहम मैच है। अगर रोहित शर्मा की टीम इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है। अब आइए जानते हैं कि यह कमजोरी क्या है।
Rohit Sharma को दूर करनी होगी टीम की ये कमजोरी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/01/KxblPyOklCVVIzfY7U8z.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी कोई और नहीं बल्कि खुद रोहित हैं। आपको बता दें कि भारतीय कप्तान की फॉर्म इस समय बेहद खराब है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 91 रन बनाए, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। खैर, उनके टेस्ट फॉर्म को भूलकर फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वह वनडे में वापसी करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दुर्भाग्य से इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
भारतीय कप्तान का फॉर्म बेहद खराब
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2023 विश्व कप में बतौर ओपनर आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को हर बार अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की थी। उनके इस अंदाज की वजह से निचले क्रम में आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम होता था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं क्योंकि रोहित के बल्ले से अर्धशतक तो दूर शतक भी निकलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। यही भारत की सबसे बड़ी कमजोरी है।
इंग्लैंड के खिलाफ दोनों मैचों में इस गलती को सुधारना होगा
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आने वाले दोनों मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह उनके लिए काफी अच्छा होगा क्योंकि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। साथ ही भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बार फिर उसी फॉर्म में आएगी, जैसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान थी। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम एक और आईसीसी ट्रॉफी जीत सकती है, जिससे भारतीय प्रशंसकों का वनडे वर्ल्ड कप हारने का मलाल खत्म हो जाएगा।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
Tagged:
team india Champions trophy 2025 Rohit Sharma