6,6,6,4,4,4...., मनीष पांडे ने खड़ी कर दी दक्षिण अफ्रीका की खाट, सिर्फ इतनी गेंदों में बनाए 81 रन, सभी के उड़े होश
Published - 10 Feb 2025, 05:05 AM

Table of Contents
भारतीय स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) को टीम इंडिया से बाहर हुए लंबे समय हो गया है। पिछले चार सालों से चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने टीम में एंट्री की थी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। लेकिन इस दौरान मनीष पांडे (Manish Pandey) के बल्ले से कई यादगार पारियां खेली है। इसी बीच उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में देखने को मिला।
मनीष पांडे के बल्ले ने मचाया धमाल
भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन जब उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। भारत के लिए 29 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए मनीष पांडे ने एक शतक की मदद से 566 रन बनाए। जबकि 39 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 709 रन दर्ज हैं। हालांकि, इसी बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की लगाई क्लास
साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने भारत दौरा किया था। 2 सितंबर को तिरुवनंतपुरम दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर टेम्बा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम ने 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन की 44 रनों की पारी के बूते टीम ने यह स्कोर हासिल किया। इसके जवाब में भारत ने 27.5 ओवर में 208 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस दौरान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने तूफ़ानी पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
भारत की हुई जीत
दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई भारत ए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांच रन के स्कोर पर ही टीम ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का विकेट खो दिया। वह चार गेंदों में एक रन बनाए। इसके बाद रिकी भुई भी बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। 26 रन के स्कोर पर चार खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए मनीष पांडे (Manish Pandey) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 59 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। उनके अलावा निचले क्रम में शिवम दुबे 45 रन बनाकर नाबाद रहे।
Tagged:
IND A vs SA A indian cricket team manish pandey