सिर्फ IPL से घर चलाने के लायक बचे ये 3 खिलाड़ी, टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए हो चुके हैं बंद

Published - 09 Feb 2025, 11:53 AM

Team India (1)

आईपीएल का मंच भारतीय खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया (Team India) में एंट्री का बेहद आसान रास्ता है। यहां क्रिकेटर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हैं। लेकिन कई बार नए खिलाड़ियों के उभरने से कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी मुश्किल हो जाती है। काबिलियत होने के बाद भी इन्हें टीम से बाहर रहना पड़ता है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद इन खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिलता। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं….

सिर्फ IPL से घर चलाने के लायक बचे ये 3 खिलाड़ी

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चाहप छोड़ी है। उन्होंने कई धाकड़ बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। एक समय था जब वह टीम इंडिया की पेस अटैक की रीढ़ माने जाते थे। नई गेंद से उनकी स्विंग बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होती थी। लेकिन अब वह टीम में जगह पाने के लिए तरस गए हैं। फ़ॉर्म में गिरावट आने और नई पीढ़ी के उभरने के बाद भुवनेश्वर कुमार के लिए भारतीय टीम (Team India) के दरवाजे बंद हो गए हैं।

उमरान मलिक

इस सूची का दूसरा भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है। आईपीएल 2022 में उन्होंने 150+ प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर हर किसी को चौंका दिया था। अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से वह विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुए थे, जिसके चलते उनकी तुलना क्रिकेट जगत के धाकड़ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से भी की जा रही थी। अपने इस आक्रमक गेंदबाजी के चलते ही उमरान मलिक टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने में कामयाब हुए। लेकिन पिछले कुछ समय से उनका करियर आईपीएल तक सिमटता नजर आ रहा है। जुलाई 2023 के बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।

मनीष पांडे

35 वर्षीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने आईपीएल में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई थी। भारतीय टी20 लीग में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने कप्तान और टीम प्रबंधन को निराश किया। इसकी वजह से मनीष पांडे ने टीम में अपनी जगह भी गंवा दी। जुलाई 2021 के बाद से ही वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ही संन्यास लेने का बना लिया है मन! इस फॉर्मेट को कह सकते हैं अलविदा

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के इस खास चेले का अजीत अगरकर ने बर्बाद कर दिया करियर, वापसी की भी नहीं छोड़ी उम्मीद!

Tagged:

team india Umran malik bhuvneshwar kumar manish pandey
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.