टीम इंडिया में एंट्री का दूसरा मौका डिजर्व करते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो नींद में भी मार सकता है शतक
Published - 07 Feb 2025, 11:27 AM

Team India: जिंदगी टेस्ट क्रिकेट की तरह है, यानी आपको अपनी गलतियों को सुधारने के लिए दूसरी पारी मिलती है। इसी तरह टीम इंडिया के कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी दूसरे मौके के हकदार हैं। क्योंकि प्रदर्शन के मामले में वे काफी अच्छे हैं। साथ ही, उनमें जो प्रतिभा है। वह दूसरे खिलाड़ियों में कम ही देखने को मिलती है। खासकर तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक बार फिर से मौका पाने के हकदार हैं। अब आइए जानते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन हैं।
Team India में आने के लिए ये तीन खिलाड़ी दूसरे मौके के हकदार
उमरान मलिक
उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया में अपनी पहचान बनाई। लेकिन अब वे लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) से बाहर हैं। उमरान की गेंदबाजी में एक बड़ी कमी थी। वे तेज गति से गेंदबाजी करते थे। लेकिन उनकी गेंदबाजी में लाइन और लेंथ की काफी कमी थी। अगर वे घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी लेंथ में सुधार करते हैं, तो वे निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। ऐसे में वे वापसी कर सकते हैं। मलिक ने भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 13 और टी20 में 11 विकेट लिए हैं।
ईशान किशन
ईशान किशन एक तूफानी बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई बार अपने बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है। लेकिन 2023 के बाद वे भारत की टीम (Team India) से बाहर हो गए हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने की बीसीसीआई की सलाह को नजरअंदाज किया, जिसके कारण उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया। उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया।
लेकिन ईशान दूसरा मौका पाने के हकदार हैं। क्योंकि वे एक तूफानी और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। यह सबसे तेज दोहरा शतक था। इसके अलावा उन्होंने कई पारियां खेली हैं। किशन के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो किशन ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 78, वनडे में 933 और टी20 में 796 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।
करुण नायर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/29/JLFCVkdHbe83nMYpx7pR.png)
करुण नायर भी भारतीय टीम (Team India) में वापसी के हकदार हैं। मालूम हो कि करुण को आखिरी बार 2017 में मौका मिला था। उसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। करुण का नाम भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने तिहरा शतक लगाया है। लेकिन इसके बावजूद वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद करुण ने बल्ले से मेहनत करना नहीं छोड़ा और अब विजय हजारे टूर्नामेंट में उनका बल्ला धमाकेदार फॉर्म में दिखा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 मैचों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा।
ये भी पढ़िए : चक्रवर्ती-बिश्नोई का डेब्यू, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार
Tagged:
team india Umran malik ISHAN KISHAN karun nair