चक्रवर्ती-बिश्नोई का डेब्यू, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार
Published - 07 Feb 2025, 10:39 AM

Table of Contents
Team India: WTC का नया चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद घरेलू सीजन शुरू होगा। घरेलू सीजन में भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से होगा। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज कब से शुरू होगी और सीरीज में कितने मैच होंगे। साथ ही बीसीसीआई किस तरह की टीम चुन सकता है। इसके अलावा कप्तानी किसे मिल सकती है। उपकप्तान कौन होगा। आइए आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब बताते हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का यह खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/23/OCW3ErXKtgzzMx220O3O.png)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को WTC 2025-27 चक्र में अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमें घरेलू मैदान पर दो मैचों के लिए भिड़ने वाली हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की कप्तानी की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर आ सकती है। क्योंकि रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके मिलना मुश्किल है। क्योंकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि रोहित की जगह पंत को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
वरुण और बिश्नोई को मिलेगा मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऋषभ पंत के अलावा रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। मालूम हो कि वरुण ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ(Team India) टी20 सीरीज में 5 मैचों में 14 विकेट लिए थे। उससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से कहर बरपाया था। इतने खतरनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे सीरीज में मौका मिला है। यही वजह है कि अब उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। साथ ही रवि बिश्नोई ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए घरेलू मैदान पर स्पिनरों को फायदा मिलने की वजह से बीसीसीआई दोनों को मौका देकर आजमा सकता है।
अभिमन्यु ईश्वर को मिलेगा मौका
अगर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वर को चुना जा सकता है। सिर्फ वो ही नहीं बल्कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो भविष्य में भारतीय टीम (Team India) में शामिल हो सकते हैं, इनमें साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, जसप्रित बुमरा, ऋषभ पंत (कप्तान), तनुश कोटियन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
ये भी पढ़िए : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! श्रेयस अय्यर-करुण नायर की वापसी
Tagged:
IND vs WI team india India vs West Indies