इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! श्रेयस अय्यर-करुण नायर की वापसी
Published - 07 Feb 2025, 10:05 AM

Table of Contents
Team India: भारत का नया WTC चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होगा। भारत इंग्लिश टीम के खिलाफ उन्हीं की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट के लिए यह टीम इंडिया का पहला विदेशी दौरा होगा। आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए 18 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?
रोहित शर्मा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन सकते है Team India के कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/jF94lBI3uykWX8c4CtSX.png)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ सकती थी। लेकिन अब इसकी संभावना कम है। क्योंकि उनकी फिटनेस के कारण बीसीसीआई अभी भी उन्हें यह जिम्मेदारी देने से बच रहा है। बाकी युवा खिलाड़ी अभी इस जिम्मेदारी के लिए परिपक्व नहीं हैं। यही वजह है कि रोहित शर्मा फिलहाल कप्तान बने रह सकते हैं। उम्मीद थी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है। लेकिन फिलहाल ऐसा संभव नहीं लग रहा है।
करुण नायर और श्रेयस की वापसी संभव
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में श्रेयस अय्यर भी लंबे समय के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया, जिसमें उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बीसीसीआई उनके नाम पर विचार कर सकती है। उनके अलावा करुण नायर के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा खेल दिखाया था। ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है।
तनुश कोटियन को मिल सकता है डेब्यू
तनुश कोटियन फिर से इंग्लैंड के खिलाफ (Team India) खेल सकते हैं। मालूम हो कि आर अश्विन के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। साथ ही शार्दुल ठाकुर ने भी रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें भी मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी , मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुश कोटियन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6..' एक ओवर में 7 छक्के, ऋतुराज की आई सुनामी, मात्र 6 गेंदों पर बटोर लिए 42 रन
Tagged:
team india Ind vs Eng india vs england Rohit Sharma