केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ही संन्यास लेने का बना लिया है मन! इस फॉर्मेट को कह सकते हैं अलविदा
Published - 09 Feb 2025, 06:40 AM

Table of Contents
KL Rahul: भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इस फॉर्मेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा सकते हैं। केएल राहुल टीम इंडिया के विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बन चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक फॉर्मेट में अधिक मौके नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते वह इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं केएल राहुल (KL Rahul) कब तक कर सकते हैं इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान।
इस फॉर्मेट को कहेंगे अलविदा!
केएल राहुल (KL Rahul) ने वनडे फॉर्मेट में अपने स्थान को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पूरी तरह से स्थापित कर लिया है, लेकिन टी20आई क्रिकेट में उनकी जगह अभी भी नहीं बन पा रही है। केएल ने भारत के लिए आखिरी टी20आई मैच 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से उनकी इस फॉर्मेट से हमेशा-हमेशा के लिए छुट्टी कर दी गई थी।
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में मौका नहीं मिलने की वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और अपना पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में लगा सकते हैं। वहीं, टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर भी केएल को फिलहाल टी20आई टीम में नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण उन्हें इस टीम से लगभग पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है।
इस कारण नहीं मिल रहा मौका
दरअसल, टी20आई फॉर्मेट में शुरुआत से ही केएल राहुल (KL Rahul) के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं। महज 120 गेंदों वाले इस खेल में उनका स्ट्राइक अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले बेहद कम रहता है, जिसके चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। केएल (KL Rahul) भारत के लिए इस फॉर्मेट में 72 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 139 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन साल 2022 के बाद उनके इस स्ट्राइक रेट में गिरावट देखने को मिली है। 2022 में खेले टी20आई वर्ल्ड कप में केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत के लिए 6 मैच में 120.75 के साधारण स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 128 रन बनाए थे।
जबकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 9 पारियों में 274 रन बनाए थे, लेकिन यहां उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 113.22 का था। यही कारण है कि उन्हें टी20आई फॉर्मेट में अधिक मौके नहीं मिल रहे हैं और उनकी जगह अधिक तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों को तवज्जोह दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- 6,4,4,4,4,4,4,4...., स्टीव स्मिथ का धमाका, 399 गेंदों में खेली ऐतिहासिक पारी, खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
Tagged:
team india KL Rahul Retirement kl rahul