6,4,4,4,4,4,4,4...., स्टीव स्मिथ का धमाका, 399 गेंदों में खेली ऐतिहासिक पारी, खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
Published - 09 Feb 2025, 06:14 AM

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से निरंतर रन देखने को मिले रहे हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्टीव स्मिथ ने पिछली 8 पारियों में उनका चौथा शतक जमा दिया है. जबकि उन्होंने हाल में कप्तानी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ शकतीय पारी खेली. इसी के साथ कप्तान के तौर पर उन्होंने 17वां शतक जड़ दिया है, इस बीच उनकी एक पुरानी पारी सुर्खियों में आ गई जो उन्होंने अपने ही देश में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. स्मिथ ने 399 गेंदों में ऐतिहासिक पारी का मुशायरा पेश किया. उनकी इस विशाल पारी को आज भी याद किया जाता है.
Steven Smith ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोक दिया दोहरा शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/mc4wMpBqcZj6YAXCplVd.png)
स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ऑस्ट्रेलिया के एक बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. उनकी गिनती महान बल्लेबाजों में यूं ही नहीं होती है. वह टेस्ट में शतकों के मामले में विराट कोहली से भी आगे हैं. हीं बात साल 2017 की है जब स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान हुआ करते थे. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 1 पारी और 41 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत का श्रेय स्मिथ को जाता है. क्योंकि, उन्होंने 399 गेंदों का सामना करते हुए 2239 रन की यादगार पारी खेली. उनकी इस पारी में 30 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/u8tRYkB5T8qH24I0pTCm.png)
Australia vs England: मैच का लेखा-जोखा
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेले गए मुकाबले की बात करे तो यह मैच मेजबान टीम ने स्टीव स्मिथ की शानदार दोहरे शतकीय पारी के दम पर बड़ी आसानी से 1 पारी और 41 रन से जीत लिया था. इंग्लैंड ने पहली पारी में पहले बैटिंग करचे हुए 115.1 ओवर्स में 403 रन बनाए.जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 662 रनों का विशाल स्कोर बनाया और 9 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम फॉलोऑन नहीं बचा सकी और 218 रन बनाकर 43 रनों से पीछे रह गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के लिए स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/OcMRqWkO6ksVjcslJVTA.png)
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स! सूर्या बने कप्तान तो, रेड्डी, पराग, संजू, अर्शदीप को मिला चांस
Tagged:
AUS vs ENG australia cricket team steven smith