हार्दिक पांड्या के इस खास चेले का अजीत अगरकर ने बर्बाद कर दिया करियर, वापसी की भी नहीं छोड़ी उम्मीद!
Published - 09 Feb 2025, 06:21 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: टीम इंडिया के पूर्व उप कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वह न सिर्फ गेंद से असरदार साबित हो रहे हैं बल्कि मुश्किल परिस्थितियों में आकर बल्ले से भी अहम योगदान दे रहे हैं। लेकिन उनके खास चेले माने जाने वाले एक खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। आलम यह है कि अब उस शानदार खिलाड़ी की वापसी पर बेहद मुश्किल दिखाई दे रही है। एक समय टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्य रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने अब वापसी की उम्मीद भी पूरी तरह से छोड़ दी है।
वापसी का नहीं मिल रहा मौका!
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के खास चेले माने जाने वाले ईशान किशन को टीम इंडिया से पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में वापसी की सारी उम्मीदें इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए समाप्त हो चुकी है। हालांकि, टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद करने में काफी हद तक हाथ ईशान किशन का भी रहा है। दरअसल, साल 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक वापस लौट के बाद से ही उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। इसके बाद ईशान और बीसीसीआई के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते उन्हें अब पूरी तरह से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
घरेलू क्रिकेट खेलने की दी थी सलाह
साउथ अफ्रीका दौरे से वापस लौटने के बाद ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह बीसीसीआई पदाधिकारियों और तात्कालिक हेड कोच राहुल द्रविड़ द्वारा दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसको पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था और तब आईपीएल 2024 नजदीक होने के कारण हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ वह बड़ौदा में अभ्यास करने पहुंच गए थे। इस बात से खफा बीसीसीआई ने फरवरी 2024 को जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी ईशान का पत्ता काट दिया था। जबकि आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा था, जिसके दम पर वह टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोक सकते थे।
अब खेल रहे हैं घरेलू क्रिकेट
हर तरफ से ईशान किशन के लिए वापसी के रास्ते लगभग बंद हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की, लेकिन उनके प्रदर्शन में अधिक सुधार देखने को नहीं मिला है। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने झारखंड के लिए 7 मैचों में 45.14 की औसत के साथ 316 रन बनाए थे, जिसमें सिर्फ एक शतक शामिल था। वहीं, रणजी ट्रॉफी 2024-25 की अपनी आखिरी तीन पारियों में भी उनका स्कोर 23, 8 और 7 का रहा था। वह घरेलू क्रिकेट में भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि पंत की टीम इंडिया में वापसी के बाद ईशान के लिए सभी दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं।
टेस्ट में पंत बतौर विकेटकीपर खेलते दिखाई देते हैं, तो वहीं वनडे में यह भूमिका केएल राहुल निभाते हैं। जबकि टी20आई में टीम इंडिया के विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन पहली पसंद बन चुके हैं और वह लगातार दमदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, जिसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के इस पसंदीदा खिलाड़ी का करियर लगभग समाप्ति की और बढ़ रहा है। अगर वह घरेलू क्रिकेट में अविश्वसनीय प्रदर्शन करने में असफल रहते हैं तो फिर उनकी वापसी भी काफी मुश्किल होगी।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स! सूर्या बने कप्तान तो, रेड्डी, पराग, संजू, अर्शदीप को मिला चांस
Tagged:
Ajit Agarkar ISHAN KISHAN hardik pandya