ab-de-villiers-surprise-faf-du-plessis-not-selected-for-t20-world-cup-2024-in-south-africa-squad

RCB: टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 (T20 World Cup 2024) में खेला जाना है. इसके लिए भारत समेत करीब 12 टीमों ने औपचारिक तौर पर अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस दौरान आरसीबी के एक खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है. उम्मीद की जा रही थी कि अनुभव के आधार पर इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए टीम में प्राथमिकता दी जाएगी.

लेकिन चयनकर्ता ने अनुभवी खिलाड़ी को तरजीह न देकर युवाओं पर भरोसा जताया. इस वजह से विराट कोहली के दोस्त आरसीबी और पूर्व खिलाड़ी का बोर्ड और चयनकर्ताओं पर गुस्सा फूट पड़ा है. आखिर कौन है ये दिग्गज और किस खिलाड़ी के चयन ना होने पर जताई है नाराजगी, आइये जानते हैं.

T20 World Cup 2024 के लिए RCB के खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

  • मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
  • इस दौरान बेहद चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टेम्बा बावुमा को ही बोर्ड ने स्क्वॉड से बाहर कर दिया है.
  • इसके साथ ही आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB) की कप्तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस को भी सीधा नजरअंदाज कर दिया गया है.
  • आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में उम्मीद थी कि फाफ को मौका जरूर मिलेगा.
  • वह 2020 के बाद एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 खेल सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका अनुभव बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला.

डु प्लेसिस के चयन पर एबी डिविलियर्स ने जताई हैरानी

  • आरसीबी (RCB) के लिए खेल रहे फाफ की विश्व कप 2024 में नजरअंदाजगी पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने चुप्पी तोड़ी है.
  • अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात करते हुए उन्होंने कहा, ”फाफ डु प्लेसिस का दक्षिण अफ्रीका की टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) टीम में नहीं होना मेरे लिए बड़ा आश्चर्य है. मैंने ईमानदारी से सोचा कि उनके अनुभव और जिस तरह से वह खेल रहे हैं, एक और विश्व कप है लेकिन वह मौका नहीं मिला.”

फाफ डु प्लेसिस ले चुके हैं संन्यास ले लिया

  • दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और वर्तमान आरसीबी (RCB) कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 2021 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था.
  • उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 2020 के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में खेला था.
  • फाफ ने टेस्ट मैच खेलने के बाद किसी भी प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.
  • 2021 में पाकिस्तान रावलपिंडी में उन्होंने 2021 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था.
  • हालांकि, टी-20 और वनडे से संन्यास की घोषणा अभी नहीं की है. इसलिए माना जा रहा था कि वह विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स .

ये भी पढ़ें: “बहन के#@#@ ऐसे कैसे” साहा की इस हरकत पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली, दी गंदी-गंदी गालियां, VIDEO वायरल