वानखेड़े में क्यों खाली हाथ रह गए आर अश्विन, Ravindra Jadeja ने बयान देकर चौंकाया

मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिन रविचंद्रन अश्विन का गेंद से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जहां रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पांच विकेट लेकर कीवी टीम पर कहर बरपाया तो वहीं वह विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja (2)

मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिन रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का गेंद से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जहां रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पांच विकेट लेकर कीवी टीम पर कहर बरपाया तो वहीं वह विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए। इसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। वहीं, अब रवींद्र जडेजा ने इस मामले पर बयान देते हुए रविचंद्रन अश्विन का बचाव किया है। उन्होंने बताया कि आखिरी क्यों उन्हें खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। 

रवींद्र जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन का किया बचाव

रवींद्र जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन का किया बचाव

1 नवंबर से मुंबई के मैदान पर शुरू हुए तीसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 235 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस दौरान भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपना जलवा बिखेरते हुए पांच विकेट हासिल की। जबकि दूसरे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। इसकी वजह से उन पर कई सवाल भी खड़े किए गए। वहीं, अब रवींद्र जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन का बचाव किया और उनके विकेट न ले पाने के पीछे का कारण बताया।

गति कम होने की वजह से नहीं ले पाए विकेट  

गति कम होने की वजह से नहीं ले पाए विकेट  

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ पर बातचीत करते हुए कहा कि रविचंद्रन अश्विन की गति कम होने की वजह से वह विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने बताया कि,

‘मुझे लगा कि आपको (गति के मामले में) मिली जुली गेंदबाजी करने की आवश्यकता है. विकेट में उछाल है लेकिन गेंद ऊपर नहीं उठ रही है. जब तक आप बहुत अधिक कंधों का इस्तेमाल नहीं करते, तब तक यह मुश्किल है.’

"गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था"

गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था

रवींद्र जडेजा ने खुलासा किया कि गेंदबाजों के लिए गर्मी में गेंदबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने कहा, 

‘यह एक विशेष प्रयास था, क्योंकि इस गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था. यहां तक कि वॉशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाजी की और सभी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई. अब हमारे बल्लेबाजों को मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी.’

इसी के साथ बताते हुए चले कि न्यूजीलैंड की पहली पारी में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का दबदबा देखने को मिला। इन दोनों गेंदबाजों ने विपक्षी टीम पर कहर बरपाया। वॉशिंगटन सुंदर ने चार सफलताएं हासिल की, जबकि रवींद्र जडेजा के हाथ पांच विकेट लगी। आकाश दीप ने एक विकेट निकाला। मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन एक भी विकेट नहीं ले पाए। 

यह भी पढ़ें:  प्रीति जिंटा की किस्मत खुल गई, IPL 2025 के लिए Punjab Kings को मिला ये खतरनाक कप्तान, धोनी-रोहित को दे चुका है मात

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction से पहले 5 कप्तानों से छिनी कप्तानी, टीम ने एक झटके में दिखाया बाहर का रास्ता

r ashwin IND vs NZ 2024 ravindra jadeja IND vs NZ