IPL Mega Action: IPL 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने नवंबर के आखिरी हफ्ते में होने जा रहा है। मेगा एक्शन से पहले कुल 10 टीमों में से IPL 2024 में कप्तानी करने वाली 5 टीमों ने अपने कप्तानों को रिलीज कर दिया है। इन पांच टीमों में एक IPL विजेता कप्तान भी शामिल है। अब ये पांच टीमें कौन हैं जिन्होंने अपने कप्तान को रिलीज किया, आइए आपको बताते हैं
IPL Mega Action से पहले पांच कप्तान बाहर
मालूम हो कि IPL मेगा ऑक्शन (IPL Mega Action) से पहले सभी टीमों को 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले पांच टीमों ने अपने कप्तानों को रिलीज करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले सीजन में इन 5 टीमों दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के कप्तान बदले जाने वाले हैं।
टीम ने एक झटके में सभी पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया
ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को छोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही लखनऊ ने भी राहुल को छोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स अय्यर को भी रिलीज करने जा रही है। यहां अय्यर को रिलीज करना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला है। क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2024 में टीम को खिताब जिताया था। लेकिन टीम उन्हें रिलीज करने जा रही है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर और कोलकाता के बीच आईपीएल सैलरी को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है, जिसके चलते टीम ने (IPL Mega Action)मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है।
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी बदलेंगे कप्तान
अगर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो शिखर धवन इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में पंजाब को नए कप्तान की तलाश है। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकता है क्योंकि बैंगलोर ने उनकी कप्तानी में कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है, इसलिये आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Action)से पहले उन्हे रिलीज कर सकती है
नोट: ऊपर बताए गए सभी कप्तानों के नाम मीडिया रिपोर्ट्स में आने के बाद दिए गए हैं। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन और रिलीज करने वाली है। लेकिन सोशल मीडिया और विभिन्न अखबारों के अनुसार टीम ऊपर बताए गए पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
ये भी पढ़िए : श्रेयस-स्टार्क हुए बाहर, KKR ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट