6,6,6,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा के बल्ले की गर्जन, 707 मिनट की बल्लेबाजी में बना डाले इतने रन, 400 से चूके

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। दिल्ली के खिलाफ खेले गए दूसरे चरण के मुकाबले में उन्होंने अपने विस्फोटक परफ़ोर्मेंस से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
रणजी ट्रॉफी में 12 विकेट लेने के बाद Ravindra Jadeja बल्लेबाजी से हिलाई धरती, गेंदबाजों की कर दी जमकर पिटाई, कूटे इतने रन

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। दिल्ली के खिलाफ खेले गए दूसरे चरण के मुकाबले में उन्होंने अपने विस्फोटक परफ़ोर्मेंस से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने (Ravindra Jadeja) 707 मिनट तक बल्लेबाजी की और तिहरा शतक जड़ा। 

रवींद्र जडेजा ने लगाई गेंदबाजों की क्लास 

 Ravindra Jadeja ने टेस्ट में खेली 175 रनों की पारी 

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का गेंद और बल्ले से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने रैलवेस के साथ खेले गए एक मैच में गेंदबाजों की धुनाई कर रनों का अंबार लगा दिया। दरअसल, साल 2012 में 1 से 4 दिसंबर तक राजकोट में दोनों टीमों आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। सलामी जोड़ी चिराग पाठक और भूषण चौहान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही।

लगाया रनों का अंबार 

Ravindra Jadeja

सलामी जोड़ी के फ्लॉप होने के बाद मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और रैलवेस के गेंदबाजों की कुटाई करना शुरू कर दिया। निचले क्रम क्रम के इस बल्लेबाज को प्रमोट कर चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा। 707 मिनट तक क्रीज़ पर टिककर उन्होंने बल्लेबाजी की और तिहरा शतक जड़ने में सफल रहे। रवींद्र जडेजा के बल्ले से 501 गेंदों में 29 चौकों और सात छक्कों की मदद से 331 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से सौराष्ट्र टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 576 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। 

ऐसा रहा मैच का हाल 

अगर मैच के हाल की बात की जाए तो सौराष्ट्र द्वारा 576 रनों पर पारी घोषित करने के बाद रेलवे बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन उसका प्रर्दशन अच्छा नहीं रहा और टीम पहली पारी में 335 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद उन्हें फोलोऑन मिला और दूसरी पारी में रेल्वेस दिन खत्म होने से पहले तक बिना कोई विकेट खोए टीम ने 17 ओवर में 27 रन बनाए, जिसकी वजह से मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अलावा कमलेश मकवाना ने सौराष्ट्र के लिए 100 रन की पारी खेली। अन्य कोई भी खिलाड़ी शतक जड़ने में कामयाब नहीं रहा। 

यह भी पढ़ें: ना जाने किस गलती की इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर दे रहे हैं सजा, भारत को हर मुश्किल परिस्थिति से निकालने का रखता दम

यह भी पढ़ें: Team India में एक-दो नहीं 3-3 हैं संकटमोचन, हर बार भारत की डूबती नैय्या को लगाते हैं पार, विपक्षी टीमों के मुंह से छीन लाते हैं जीत

indian cricket team ravindra jadeja Ranji trophy