6,6,4,4,4,4,4,4.... रणजी में फ्लॉप हुए रोहित-यशस्वी को रूतुराज गायकवाड़ ने दिखाया आईना, गेंदबाजों खूब पीट ठोक डाले इतने रन

भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक ठोक टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rohit & Yashaswi jaiswal

Ruturaj Gaikwad: 10 साल बाद प्रथम श्रेणी मुकाबलों में वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 28 रन का स्कोर ही बना सके। वहीं, टेस्ट में रोहित के जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आए, लेकिन वह भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और दोनों पारियों में 4 और 26 रन बनाकर सस्ते में लौट गए। लेकिन महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने रणजी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। 

रणजी में गायकवाड़ का राज

ruturaj gaikwad Ranji

टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड के मैचों में महाराष्ट्र की कप्तानी संभाल रहे हैं। 23 जनवरी से शुरू हुए महाराष्ट्र बनाम बड़ौदा के बीच घमासान मैच में कप्तान ऋतुराज ने दूसरी पारी में महज 83 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की इस विस्फोटक पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107 से ऊपर था।

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज ने शुरुआत से ही बड़ौदा के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया था। गायकवाड़ ने चौथे विकेट के लिए सिद्धेश वीर के साथ मिलकर महज 136 गेंदों पर 126 रन की अहम साझेदारी भी निभाई थी, जिसमें अकेले कप्तान ने 72 गेंदों पर 88 रन का योगदान दिया था।

महाराष्ट्र को दिलाई बढ़त

पहली पारी में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 145 तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, इसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का योगदान महज 10 रन का रहा था। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ नवाले की 83 और सिद्धेश वीर की 48 रन की दमदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र पहली पारी में 297 रन बनाने में कामयाब रहा था, लेकिन वहीं बड़ौदा पहली पारी में सिर्फ 145 रन पर ढेर हो गया। इसके बाद दूसरी पारी में गायकवाड़ के बल्ले से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला और उनकी टीम की बढ़त खबर लिखे जाने तक 385 रन की हो गई है।

भारतीय खिलाड़ियों को दिखाया आईना!

एक तरफ टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत लंबे समय बाद रणजी में वापसी कर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले यह खिलाड़ी घरेलू प्रतियोगिताओं में फिसड्डी साबित हो रहे हैं।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार अर्धशतक ठोका तो वहीं मुंबई के ऑलराउंडर प्लेयर शार्दुल ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शानदार शतक ठोक दिया है। जबकि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर दमदार प्रदर्शन किया है, जबकि बल्ले से इस खिलाड़ी ने 38 रन का अहम योगदान दिया है। सिर्फ जडेजा ही एकमात्र खिलाड़ी रहे हैं जो खुद को साबित करने में सफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पहले टी20 में शर्मनाक हार के बाद जोस बटलर ने बदली पूरी प्लेइंग-XI, भारत के खिलाफ किया नई टीम का ऐलान

ये भी पढ़ें- रणजी में शतक ठोकने के बाद शार्दुल ठाकुर का सेलेक्टर्स और रोहित पर फूटा गुस्सा, बोले- 'उन्हें पता होना चाहिए क्वालिटी...'

Rohit Sharma yashasvi jaiswal Rituraj Gaikwad