Team India में एक-दो नहीं 3-3 हैं संकटमोचन, हर बार भारत की डूबती नैय्या को लगाते हैं पार, विपक्षी टीमों के मुंह से छीन लाते हैं जीत
टीम इंडिया (Team India( में 3 ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी कंडीशन में मैच जीतवा सकते हैं. एक खिलाड़ी ने भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खिताब जितवाने का काम किया. दुनिया ने साउथ अफ्रीका को मान लिया था विजेता....
Team India में एक-दो नहीं 3-3 हैं संकटमोचन, हर बार भारत की डूबती नैय्या को लगाते हैं पार, विपक्षी टीमों के मुंह से छीन लाते हैं जीत Photograph: (Google Images)
Team India: किसी भी क्रिकेट टीम को 22 गज की पिच पर धाक जामने के लिए ऐसे प्लेयर्स की जरूर होती है जो किसी भी कंडीशन में टीम को मैच जीताने के लिए पूरी तरह तैयार रहे. या फिर यू कहें कि सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने में कोई कोताही ना करे. कई खिलाड़ी जिम्मेदारी लेने से बचना चाहते हैं. हम आपको भारत के 3 ऐसे योद्धाओं के बार में बताएंगे जो हर कंडीशन में टीम इंडिया (Team India) के लिए संकटमोचन साबित हुए हैं.आइए जानते हैं उन धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में
Team India में है मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार
Team India में है मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार Photograph: (Google Image)
टीम इंडिया (Team India) का विश्व भर में डंका बजता है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के घर में हराने का जिगरा दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने वाली पहली एशियाई टीम भी है. इसलिए हर टीम भारत से खेलने में घबराती है. इसके पीछे स्टार और मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है. वह किसी भी टीम के खिलाफ अपने बेस्ट देने से नहीं चूकते हैं. इस लिस्ट में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो अकेले अपने दम पर मैच जीताने का माद्दा रखते हैं.
तिलक वर्मा खेलते हैं मैच विनिंग पारी
भारत को हाल में एक युवा खिलाड़ी मिला है. जिसका नाम तिलक वर्मा है और वह सिर्फ 22 साल के हैं. लेकिन, उनका खेलने का अंदाज बड़े बड़े खिलाड़ियों को हैरत में डाल सकते हैं. मैदान पर एक मिच्योर खिलाड़ी और सीनियर प्लेयर की तरह व्यवहार करते हैं, प्रेशर में होकर अपने विकेट नहीं गंवाते बल्कि खुद पर मैच जीताने विश्वास रखते हैं. ऐसा उन्होंने चेन्नई में खेले गए दूसरे मुकाबले में साबित कर दिया. भारत के एक तरफ विकेट पर विकेट गिर रहे थे. एक छोर से पिच पर डटे रहे, मैच को आखिरी ओवर लेकर गए और इंग्लैंड की जेब से मैच निकालकर भारत की झोली में डाल दिया और 72 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली,
जसप्रीत बुमराह जीतवा चुके हैं टी20 विश्व कप 2024 खिताब
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत को पीछले साल अपनी घातक गेंदबाजी से वहां से मैत जीतवा था, जहां से क्रिकेट प्रेमियों में भारत को हारा हुई माल लिया था. क्योंकि, टी20 विश्व कप 2024 में 30 गेंदों में 30 रन बनाना अफ्रीका के लिए कोई बड़ी बात नहीं जब हैनिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी सामने खड़े. लेकिन, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मैच में जान डाल दी. हार्दिक पांड्या भी मैच विनर खिलाड़ी है. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के क्या कहने. उन्हें तो मुश्किल परिस्थितियों में मैच जीताने में आनंद आता है. 2022 में, कोहली ने अपने जीवन की सबसे बड़ी पारी खेली जिसमें 82* (53) रन बनाए थे. पाकिस्तान और हारिस रऊफ इस मैच को ता उम्र याद रखेंगे.