ना जाने किस गलती की इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर दे रहे हैं सजा, भारत को हर मुश्किल परिस्थिति से निकालने का रखता दम

Published - 26 Jan 2025, 01:19 PM

ना जाने किस गलती की इस खिलाड़ी को Gautam Gambhir दे रहे हैं सजा, भारत को हर मुश्किल परिस्थिति से निक...
ना जाने किस गलती की इस खिलाड़ी को Gautam Gambhir दे रहे हैं सजा, भारत को हर मुश्किल परिस्थिति से निकालने का रखता दम Photograph: (Google Images)

Gautam Gambhir: भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से सवालों के घेरे में रहा है. टीम इंडिया को पहले अपने घर में न्यूजीलैंड और विदेश में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी. वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप की दावेदार माने जाने वाली टीम इंडिया फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का किए ही बाहर हो गई. जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) निशाने पर आ गए. लेकिन, वह अभी गलतिया करने में कोताही नहीं कर रहे हैं. उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी को नजर किया है जो किसी भी कंडीशन में मैच जीताने का दमखम रखता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

Gautam Gambhir इस धुरंधर खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं नाइंसाफी!

Gautam Gambhir इस धुरंधर खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं नाइंसाफी!
Gautam Gambhir इस धुरंधर खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं नाइंसाफी! Photograph: ( Google Image )

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से कई खिलाड़ियों को भारतीय में चुना गया है. इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों का डेब्यू करने का सपना भी साकार हुआ है. लेकिन, एक खिलाड़ी है जिसे चयनकर्ता ही नहीं बल्कि गंभीर भी उस प्लेयर के साथ अनदेख कर रहे हैं. वह खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि स्टार ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर है. पिछले साल मौका मिला था तब से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले नहीं हैं.

शार्दुल ठाकुर घरेलू क्रिकेट में किया इम्प्रेस

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भले ही टीम इंडिया का हिस्सा ना हो. लेकिन, घेरलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने जम्मू कश्मी के खिलाफ खेल गए मैच में कमाल की बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 119 की शतकीय पारी खेली. जबकि नागालैंड के खिलाफ 73 रनों की पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी में अच्छी लय में नजर आए और 12 विकेट चटका चुके हैं. फैंस उनके इस प्रदर्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं,

टीम इंडिया में वापसी का नहीं मिला रहा मौका

टीम इंडिया में वापसी के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पूर जोर कोशिस कर रहे हैं. लेकिन, चयनकर्ताओ ने उनके नाम की फाइल शायद बंद कर दी है जिसकी वजह से उन्हें किसी भी सीरीज में नहीं चुना जा रहा है. इंग्लैंडे के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया. इससे पहले साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी ठाकुर टीम का हिस्सा नहीं बन सके. करीब 1 साल से बाहर चल रहे स्टार ऑल राउंडर की वापसी संभव नहीं दिख रही है. क्योंकि, टीम में पहले से ही अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुदर जैसे खिलाड़ियों की भरमार है.

यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट में क्यों शुभमन गिल से नहीं बन पा रहे हैं रन, अब रणजी में शतक ठोकने के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

Tagged:

Gautam Gambhir Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.