बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौजूद इस भारतीय खिलाड़ी की उल्टी गिनती शुरू, बिना विदाई मैच खेले लेना पड़ेगा संन्यास

टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का शानदार आगाज किया है। पर्थ में पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम को 295 रनों से बढ़ी हार का मुंह देखना पड़ा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
  Devdutt Padikkal ,Team India, Border Gavaskar Trophy 2024-25

टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का शानदार आगाज किया है। पर्थ में पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम को 295 रनों से बढ़ी हार का मुंह देखना पड़ा। IND vs AUS टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अगले साल 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

 इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) टीम इंडिया के धुरंधर के करियर का आखिरी अध्याय हो सकता है। यह क्रिकेटर विदाई मैच खेले बिना ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देगा। आइए जानते हैं कि कौन ही ये खिलाड़ी?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी 

Team India

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) को क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी पढ़ाव बताया जा रहा है। क्रिकेट फैंस और पंडितों का मानना है कि इसके खत्म होते ही टीम के उम्रदराज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

 इस कड़ी में सबसे पहला नाम अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का है। 48 वर्षीय स्पिनर टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वह भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। लेकिन अब उन्हें बिना विदाई मैच खेले संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है। 

भारत के लिए खेल चुके हैं 100 से भी ज्यादा मैच 

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अक्सर तेज गेंदबाज अपना जलवा दिखाते हुए नजत आते हैं। पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के पहले मैच में भी तेज गेंदबाजों का ही दबदबा रहा था। हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी कंगारू टीम पर काल बनकर टूटी थी। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय प्रबंधन बाकी बचे चार मैचों के लिए अपने गेंदबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। लिहाजा, पूरी सीरीज रविचंद्रन अश्विन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।  

पहले टेस्ट मैच में नहीं मिली थी जगह  

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में तीन तेज गेंदबाजों को मौका देने के लिए रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया गया। स्पिन गेंदबाज के लिए टीम के पास सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर का विकल्प मौजूद था। इसके अलावा भारतीय टीम पार्ट टाइम पेसर नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मैदान पर उतरी थी। रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट क्रिकेट करियर शानदार रहा है। वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट  लेने वाले गेंदबाज हैं। 105 मैच की 199 पारियों में उनके हाथ 536 सफलताएं लगी है। 

यह भी पढ़ें: डे नाईट टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस-CSK के 2-2 खिलाड़ियों को किया गया शामिल

यह भी पढ़ें: 6 गेंदों ने इस भारतीय खिलाड़ी को कर दिया मालामाल, IPL 2025 में लगी 3.80 करोड़ की बोली

Ravichandran Ashwin border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus