6 गेंदों ने इस भारतीय खिलाड़ी को कर दिया मालामाल, IPL 2025 में लगी 3.80 करोड़ की बोली

Published - 01 Dec 2024, 10:36 AM

pbks ,  Priyansh Arya ,  IPL 2025

IPL 2025 : IPL नीलामी 2025 में कई अलग-अलग खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई गईं। भारतीय और विदेशी कैप्ड खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड बोलियां लगाई गईं। सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल शामिल हैं। लेकिन एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

उसे पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया। इसकी वास्तविक कीमत 30 लाख थी। लेकिन पंजाब ने उसे 10 गुना ज्यादा कीमत पर शामिल किया। इस खिलाड़ी में ऐसा क्या खास है कि पंजाब इस खिलाड़ी के लिए बेस प्राइस से 10 गुना आगे निकल गया। आइए जानते हैं सबसे पहले कौन है यह स्थान पाने वाला

IPL 2025 में मालामाल हुआ यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी

Priyansh Arya , dpl 2024, yuvraj singh

आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि प्रियांश आर्य हैं। प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल 2024) से चर्चा में आए। उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाकर सनसनी मचा दी।

साउथ दिल्ली की पारी के 12वें ओवर में प्रियांश ने छह छक्के लगाकर सनसनी मचा दी। बाएं हाथ के आर्य ने 50 गेंदों में 10 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 120 रन बनाए, जबकि उन्होंने अपना शतक सिर्फ 40 गेंदों में पूरा किया। यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑप्शन में सभी टीमें उनके पीछे भागती नजर आईं।

प्रियांश आर्य ने एक ओवर में लगाए 6 चौके

प्रियांश आर्य के ऑल ओवर प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में दो शतक भी जड़े। उन्होंने इस लीग का अपना पहला शतक 55 गेंदों में 107 रन और दूसरा शतक 50 गेंदों में 120 रन बनाकर लगाया। वे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 10 मैचों में 608 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे।

उन्होंने इस लीग में 49 चौके और 43 छक्के लगाकर सभी को प्रभावित किया। टीमों को उनसे आईपीएल (IPL 2025) में भी ऐसा ही धमाल मचाने की उम्मीद है, जिसके चलते मेगा ऑक्शन में सभी टीमें उनके पीछे भागती नजर आईं।

टीम इस खिलाड़ी के पीछे भागती नजर आई

जब प्रियांश का नाम आईपीएल IPL 2025 ऑक्शन में आया तो लीग की फ्रेंचाइजियों ने उन पर जमकर बोली लगाई। इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिल्ली, मुंबई, पंजाब और बैंगलोर के बीच होड़ मच गई। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस से शुरू हुई इस खिलाड़ी की बोली 380 लाख रुपये पर रुकी जब पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें खरीद लिया

ये भी पढिए :हायब्रिड मॉडल का ऐलान होते ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को रेडी, रोहित-कोहली-बुमराह समेत ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

Tagged:

PBKS Priyansh Arya IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.