IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ये 2 सीनियर खिलाड़ी, गौतम गंभीर इस वजह से नहीं देते मौका
Published - 03 Dec 2024, 05:51 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया कड़ी मेहनत कर रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतना बहुत जरूरी है। पर्थ के बाद एडिलेड में भी मेहमान टीम विजयी परचम फहराने की कोशिश करेगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। लेकिन इस दौरान दो सीनियर भारतीय खिलाड़ी बेंच गर्म करते दिखाई दे सकते हैं।
दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ये 2 सीनियर खिलाड़ी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया (IND vs AUS) एडिलेड में आमने-सामने होंगी। यह मैच अपने नाम कर भारतीय खिलाड़ी कंगारू टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, गौतम गंभीर इस मैच में दो सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं। प्लेइंग इलेवन में जगह न मिल पाने के कारण इन दोनों खिलाड़ियों को बेंच गर्म करना पड़ सकता है। हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वे कोई और नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा हैं।
बेंच पर बैठने को मजबूर
पर्थ टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह देने का फैसला लिया गया, जो टीम के हक में रहा। ऑस्ट्रेलियाई जमीन हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी ने जलवा बिखेरा और भारतीय टीम को जीत दिलाने में मदद की। ऐसे में उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर एडिलेड टेस्ट (IND vs AUS) में गेंदबाजी विभाग में कोई बदलाव नहीं करेंगे। इसके चलते रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ेगा।
इस वजह से हो सकते हैं प्लेइंग XI से बाहर
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के गढ़ एडिलेड में होने वाला है। इस मैदान पर कंगारू टीम अजेय रही है। मेजबान टीम की कोशिश रहती है कि वो पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर हासिल कर सके और फिर अगले दिन शाम में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज विपक्षी टीम पर काल बनकर टूटे।
दरअसल, शाम होती ही पिंक बॉल पेसर्स के लिए असरदार हो जाती है और उनके लिए विकेट लेना आसान हो जाता है। लिहाजा, कंगारू टीम पर हावी होने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी के साथ मैदान पर उतरने का फैसला कर सकता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, नोट कर लीजिए तारीख