प्रैक्टिस मैच से हो गया तय, एडिलेड टेस्ट खेलेगी ये प्लेइंग इलेवन, रोहित शर्मा खुद को करेंगे ड्रॉप

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा खुद को ड्रॉप करने के बारे में...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Practice match decided this playing eleven will play Adelaide Test Rohit Sharma will drop himself

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। पांच मैचों सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया (Team India) की नजरें इस सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करने पर होगी।

एडिलेड टेस्ट की तैयारियों के बीच शनिवार को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के बीच दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी और इस दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच के बाद एडिलेड टेस्ट की प्लेइंग 11 की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है। 

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान के लिए इस खिलाड़ी के नाम पर लगी मुहर, तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनने का रखता है दम

इस नंबर पर खेलेंगे Rohit Sharma

ROHIT

पर्थ टेस्ट के बाद से ही भारतीय टीम की प्लेइंग-11 को लेकर बहस छिड़ी हुई थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद फैंस के मन में सवाल था कि आखिर एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग कौन करेगा? प्राइम मिनिस्टर XI टीम के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। जिसके बाद एक बात तो साफ हो गई है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके लिए वह एडिलेड टेस्ट में खुद को 6 नंबर पर ड्रॉप कर सकते हैं। 

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही करेंगे ओपनिंग 

प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी ही पारी की शुरुआत करती हुई नजर आई। जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं राहुल 27 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इन दोनों ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की थी। जिसके बाद इस जोड़ी की एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग करते हुए नजर आने की पूरी संभावना है। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नहीं चाहेंगे कि कोई छेड़छाड़ कर बल्लेबाजी क्रम को नुकसान पहुंचाया जाएगा।

छठे नंबर पर खतरनाक साबित होते हैं Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर खुद को 5वें या 6ठें नंबर पर शिफ्ट करते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये एक अच्छी खबर हो सकती हैं। क्यों इन दोनों नंबर पर खेलते हुए हिटमैन के आंकड़ें अभी तक शानदार रहे हैं। 5वें नंबर पर आकर रोहित ने 16 पारियों में 29.13 की औसत से 437 रन बनाए हैं। जबकि छठे नंबर पर आकर उनके बल्ले से 25 पारियों में 1037 रन निकले हैं। इस दौरान हिटमैव का औसत 54.57 का रहा है।

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान को फिसड्डी समझकर चुनी गई भारत की C टीम, यशस्वी जायसवाल बने कप्तान, संजू-बिश्नोई को टेस्ट में मौका

border gavaskar trohpy ind vs aus Rohit Sharma