IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल को लेकर चल रहे विवाद के कारण अभी मैच का शेड्यूल घोषित नहीं किया गया है। लेकिन आयोजन स्थल को लेकर चल रहा विवाद अब सुलझ गया है, इसलिए जल्द ही ICC 50 ओवर के टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित कर देगा। चैंपियन ट्रॉफी में सभी फैंस की निगाहें सिर्फ एक मैच पर रहने वाली हैं।
वह मैच भारत और पाकिस्तान का मैच। इस मैच का उत्साह सभी फैंस के मन होता है। फैंस उत्सुक रहते है कि यह हाई-वोल्टेज मुकाबला कब होने वाला है। तो आइए आपको बताते हैं कि यह कब और कहां होगा। साथ ही, आइए आपको बताते हैं कि पूरा टूर्नामेंट का कार्यक्रम कैसा हो सकता है
इस दिन होगा IND vs PAK के बीच मैच
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें भिड़ने वाली हैं। इन 8 टीमों को चार-चार टीमों के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक टीम को प्रतिक ग्रुप में 3 मैच खेलने हैं। रैंकिंग में शीर्ष 2 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। कुल दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच खेला जाएगा। अगर टूर्नामेंट के मैच शेड्यूल की बात करें तो एफटीपी ड्राफ्ट के मुताबिक इसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच 1 मार्च को हो सकता है।
इस दिन टीम इंडिया का पहला मैच खेला जा सकता है
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हो सकता है। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। अगर फाइनल मैच की बात करें तो यह 9 मार्च को हो सकता है। नीचे दी गई तस्वीर में पूरे मैच शेड्यूल को देखा जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल यहां देखें
चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमों कुल 8 टीमें
पाकिस्तान
भारत
बांग्लादेश
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
अफगानिस्तान
न्यूजीलैंड
दक्षिण अफ्रीका
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6..... ट्रेविस हेड के बेस्ट फ्रेंड ने वनडे मुकाबले में मचाई तबाही, जड़े कुल 23 छक्के, बनाए 257 रन