6,6,6,6,6,6..... ट्रेविस हेड के बेस्ट फ्रेंड ने वनडे मुकाबले में मचाई तबाही, जड़े कुल 23 छक्के, बनाए 257 रन

Published - 02 Dec 2024, 07:26 AM

Travis Head  ,  D Arcy John Short , Queensland , JLT One-Day Cup

Travis Head: ट्रेविस हेड मौजूदा समय के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने बल्ले से जो आतंक मचाया है, वो कमाल का है। सिर्फ वही नहीं बल्कि उनके दोस्त भी बल्ले से कम कमाल नहीं करते। वो भी उन्हीं की तरह तूफानी बल्लेबाज हैं। इसका अंदाजा उनकी 257 रनों की पारी को देखकर लगाया जा सकता है। इस पारी में हेड के दोस्त ने चौके-छक्के लगाकर ये पारी खेली है। आइए आपको बताते हैं उनके प्रदर्शन के बारे में और कौन है यह खिलाड़ी

Travis Head के दोस्त ने किया बहुत तूफानी प्रदर्शन

यहां जिस खिलाड़ी को ट्रैविस हेड (Travis Head) का दोस्त बताया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि डार्सी शॉर्ट हैं, जिन्होंने 2018 में जेएलटी वन-डे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। डार्सी शॉर्ट ने अपनी 258 रनों की पारी की स्क्रिप्ट महज 148 गेंदों पर लिखी थी। उन्होंने 15 चौके और 23 छक्के भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 173 का रहा है।

डार्सी शॉर्ट ने खेली 257 रनों की पारी

आंकड़ों से समझा जा सकता है कि डार्सी शॉर्ट ने कितनी तूफानी और आक्रामक बल्लेबाजी की होगी। ट्रैविस हेड (Travis Head) के दोस्त की इस पारी की बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 50 ओवर में 387 रन बनाने में सफल रहा। क्वींसलैंड की टीम 271 रन ही बना सकी, हालांकि सैम हेजलेट ने शतक जड़ा। लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। परिणामस्वरूप, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों से हार गए।

ऐसा रहा है उनका अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर

अगर डार्सी शॉर्ट के करियर की बात करें तो इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टी20 में 8 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 23 मैच खेले हैं। टी20 में वे 30 की औसत से 211 रन बना पाए हैं। उन्होंने वनडे में भी 642 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दोनों फॉर्मेट में मिलाकर 5 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़िए : 6 गेंदों ने इस भारतीय खिलाड़ी को कर दिया मालामाल, IPL 2025 में लगी 3.80 करोड़ की बोली

Tagged:

One-Day Cup Travis Head Australia Ceicket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.