एडिलेड टेस्ट में अपनी लाज बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, भारत से WTC छीनने वाले खिलाड़ी की करवाई एंट्री
Published - 30 Nov 2024, 05:57 AM

Table of Contents
IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा मैच खेलेगी। ये टेस्ट एडिलेड के ओवल में पिंक बॉल से खेला जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले कंगारुओं को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) इंजरी के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में ऐसे तेज गेंदबाज की वापसी हो सकती है जो भारत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी छीन चुका है।
यह भी पढ़ेंः इस गेंदबाज ने बर्बाद किये LSG के 9 करोड़, घरेलू टी20 में ही खुल गई पोल, सिर्फ इतने ओवर में ही लुटा दिया आधा दर्जन रन
जोश हेजलवुड एडिलेड टेस्ट से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार पेसर जोश हेजलवुड इंजरी के चलते एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो हेजलवुड को साइड स्ट्रेन की इंजरी हुई है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बयान में कहा है कि हेजलवुड को बाएं हिस्से में हल्की चोट है और वह अपनी रिकवरी के लिए एडिलेड में टीम के साथ रहेंगे।
बता दें कि पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ हेजलवुड सबसे प्रभावी साबित हुए थे। हेजलवुड ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया था। ऐसे में इस दिग्गज गेंदबाज का IND vs AUS टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
स्कॉट बौलेंड को मिल सकता है मौका
जोश हेजलवुड की जगह बैकअप के तौर पर सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को आस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। हालांकि तेज गेंदबाज स्कॉट बौलेंड (Scott Boland) में एडिलेड टेस्ट में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। बौलेंड के करियर की बात करें तो इस गेंदबाज ने अब तक सिर्फ 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 20.34 की औसत के साथ 35 विकेट लिए हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 बार पांच विकेट हॉल भी दर्ज है।
WTC के फाइनल में किया था शानदार प्रदर्शन
स्कॉट बौलेंड की बात करें तो इस तेज गेंदबाज ने डबल्यूटीसी 2023 (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को हराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बौलेंड में पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला जीत पाने में कामयाब हुआ था।
यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर लगी मुहर, संजू सैमसन समेत इस नए-नवेले खिलाड़ी को मिला मौका