फारुख इंजीनियर ने दिया बयान, मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के लिए विराट-शास्त्री को नहीं ठहरा सकते दोषी

author-image
Sonam Gupta
New Update
फारुख इंजीनियर ने दिया बयान, मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के लिए विराट-शास्त्री को नहीं ठहरा सकते दोषी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) रद्द होने के बाद से ही विराट कोहली और रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कोहली और शास्त्री ने ओवल टेस्ट के दौरान कुछ टीम मेंबर्स के साथ बुक लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया था और तमाम लोगों का मानना है कि संक्रमण की शुरुआत वहीं से हुई। लेकिन अब पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने कहा है कि मैच रद्द होने के लिए कोहली और शास्त्री को दोषी ठहराना सही नहीं है।

कोहली और शास्त्री को नहीं ठहरा सकते दोषी

Manchester Test

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए ओवल टेस्ट के दौरान विराट कोहली और रवि शास्त्री ने कुछ टीम मेंबर्स के साथ मिलकर बुक लॉन्च में शिरकत की थी। जिसके अगले ही दिन रवि शास्त्री को कोरोना संक्रमित पाया गया था। फिर एक के बाद एक पॉजिटिव मामले सामने आए और आखिर में Manchester Test को रद्द कर दिया गया। तभी से कोहली और शास्त्री को टेस्ट रद्द होने का दोषी ठहराया जा रहा है। लेकिन इंजीनियर ने स्पोर्ट्स तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा,

"लोग इसके लिए रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए चमत्कार किया है। रवि और विराट दोनो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। आप उन्हें बुक लांच पर जाने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते। वे होटल के बाहर नहीं गए। वे अंदर थे, किसी को दोष देना बहुत आसान है।"

हर बार नहीं कर सकते लोगों को मना

ओवल टेस्ट के दौरान जिस प्रोग्राम में शास्त्री और कोहली ने हिस्सा लिया था, उसकी कुछ फोटोज व वीडियोज सामने आए। जिसमें वह लोगों के साथ सेल्फी लेते और हाथ मिलाते नजर आए थे। उस दौरान वहां किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था। इंजीनियर ने कहा,

"लोग सेल्फी के लिए हमारे पास आते रहते हैं, और हर समय आप ना नहीं कह सकते। रवि और विराट ने यह किया होगा, या लोगों से हाथ मिलाया होगा। लेकिन उन्हें कैसे पता चलेगा कि कोई कोविड पॉजिटिव है, तो आप मैं वास्तव में रवि और विराट को दोष नहीं दे सकता, हालांकि मेरा मानना है कि उन पर बहुत सारा दोष लगाया जा रहा है।"

भारत हरा सकता था इंग्लैंड को सीरीज

Team India

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम 2-1 से आगे थी। लेकिन फिर भारतीय खिलाड़ियों ने जूनियर फिजियो के कोविड पॉजिटिव आने के बाद आखिरी मैच के लिए मैदान पर उतरने से मना कर दिया, जिसके चलते Manchester Test को रद्द कर दिया गया। फारुख इंजीनियर ने कहा,

'यह निराशाजनक है क्योंकि हम इंग्लैंड को फिर से हराकर 3-1 से सीरीज जीतने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं होने जा रहा है। इस बारे में काश मुझे पता होता, तो मैं आपको और जानकारी नहीं दे सकता।'

रवि शास्त्री विराट कोहली टीम इंडिया फारुख इंजीनियर मैनचेस्टर टेस्ट