Farokh Engineer-dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने टी20 विश्व कप के लिए दो खिलाड़ियों को अपनी पहली पसंद बताया है. 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरूआत होने वाली है और उससे पहले दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर रहे हैं.

वर्ल्ड कप के लिए इन 2 खिलाड़ियों को पूर्व क्रिकेटर ने बताई अपनी पहली पसंद

Farokh Engineer

अभी तक भारतीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. इस बार कोरोना महामारी के कारण इस विश्व कप को भारत से यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले यहां आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मुकाबले खेले जाएंगे और इसके खत्म होने के दो दिन बाद से ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा.

इस टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित होेने से पहले ही फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी पहली पसंद बताया है. उनका कहना है कि, ये दोनों खिलाड़ी खुद को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए साबित कर चुके हैं. इसलिए भारत की ओर से ये दो खिलाड़ी उनकी पहली पसंद होंगे. उनसे जब यह सवाल किया गया कि, क्या इन दोनों का टीम में चयन होगा. तो इसका जवाब उन्होंने अपने अंदाज में दिया.

धवन और पंड्या को टी20 विश्व में रखना चाहते हैं पूर्व क्रिकेटर

फारूख इंजीनियर ने टी20 विश्व कप के लिए इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बताई अपनी पहली पसंद

इस बारे में स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए Farokh Engineer कहा कि,

‘जी, संभवत:, इसमें कोई शक नहीं. शिखर धवन और हार्दिक पांड्या तो पहले दो नाम होंगे जिन्‍हें मैं टी20 विश्‍व कप में शामिल करना पसंद करूंगा. ये दोनों क्‍लास खिलाड़ी है. दोनों ने कोहली, बुमराह और शमी जैसे खुद को साबित किया है. हमारे पास 16-20 खिलाड़‍ियों का स्‍क्‍वाड है जो बहुत ही शानदार है.’

भारत ने अपना आखिरी टी20 सीरीज हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जिसमें टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के पास इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी करने का आखिरी मौका आईपीएल लीग है. आईसीसी ने टीम इंडिया को बी ग्रुप में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ रखा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख ने मौजूदा भारतीय टीम के बेंच स्‍ट्रेंथ की भी तारीफ की है.

टीम की गहराई को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कही ऐसी बात

फारूख इंजीनियर ने टी20 विश्व कप के लिए इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बताई अपनी पहली पसंद

भारत के मौजूदा पूल के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल (IPL) से बेहतरीन अनुभव मिलता है. यही वजह है कि, मुख्य टीम में वो अपनी जगह पक्की कर लेते हैं. क्रिकेट के हर फॉर्मेट में गहराई को देखते हुए इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि, विश्‍व कप में धवन और पंड्या को शामिल करने की क्‍या जरूरत है. केएल राहुल और पृथ्‍वी शॉ जैसे खिलाड़‍ियों की वजह से धवन को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रहा है.

फारूख इंजीनियर ने टी20 विश्व कप के लिए इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बताई अपनी पहली पसंद

हार्दिक पांड्या की सबसे बड़ी कमजोरी उनका निरंतर गेंदबाजी ना कर पाना है. ऐसे में फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) का कहना है कि, जब उच्‍च स्‍तरीय खिलाड़‍ियों को बाहर करने का सवाल उठने लगे तो स्‍क्‍वाड की गहराई की तारीफ होनी चाहिए. स्‍पोर्ट्स तक से उन्होंने कहा कि,

‘जब आप उच्‍च-स्‍तरीय खिलाड़‍ियों को बाहर करें,शीर्ष खिलाड़ी जैसे शिखर धवन और हार्दिक पांड्या. यदि आप इन दो को निकाल सकते हैं, जो दुनिया की किसी भी टेस्‍ट टीम में खेल सकते हैं. इससे पता चलता है कि हमारी टीम में कितनी गहराई है और हमारे क्रिकेट में कितने गुण हैं.’