इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस के हाथों अपनी पहली हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने जा रहा है। दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी, जिसको अपने नाम कर अक्षर पटेल एंड कंपनी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। दूसरी ओर, संजू सैमसन की टीम हार की हैट्रिक से बचने की फिराक में होगा। इसके अलावा अगर राजस्थान यह मुकाबला गंवा देती है तो उसके लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में आरआर टीम जीत की पूरी कोशिश करेगी। मैच (DC vs RR) शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस हुआ, जिसे जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजी का चयन किया।
जीत की पटरी में लौटना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/16/ZrKA9iZvP2H5K8yBFm9Q.png)
अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 (IPl 2025) का धमाकेदार आगाज किया। लेकिन पहले चार मैच जीतने के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 13 अप्रैल को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 12 रनों से जीत हासिल की। लिहाजा, अब दिल्ली का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स को रौंदकर अभियान में वापसी करने का होगा। दूसरी ओर, संजू सैमसन की टीम ने अपने पिछले दो मैच में शिकस्त झेली है। इसके बाद राजस्थान भी हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच DC vs RR मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी
मुकाबला शुरू होने से पहले अक्षर पटेल (Axar Patel) और संजू सैमसन (Sanju Samson) टॉस के लिए मैदान पर आए। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सिक्का उछाला गया, जो कि राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गिरा और कप्तान ने बल्लेबाजी का चयन कर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। राजस्थान और दिल्ली अपनी पुरानी टीम के साथ ही इस मैच में उतरी है। पिछला मैच हारने के बावजूद दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि
DC vs RR मैच के लिए दिल्ली-राजस्थान की प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: कोलकाता की हार से बदली टॉप-4 की तस्वीर, इन 3 टीमों की बंद तकदीर, देखें ताजा अपडेट
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच हिटमैन फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान