IPL 2025 Points Table: कोलकाता की हार से बदली टॉप-4 की तस्वीर, इन 3 टीमों की बंद तकदीर, देखें ताजा अपडेट
Published - 15 Apr 2025, 06:41 PM

Table of Contents
IPL 2025 Points Table : क्रिकेट में छोटे टोटल हमेशा खतरनाक साबित होते हैं. वहीं आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में भी कुछ ऐसा थ्रिलर देखने को मिला. पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करते हुए जीत हासिल की. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स भी नहीं खेल सकी और 15. 3 ओवर्स में सिर्फ 111 रन पर सिमेट गई.
गजब तब हुआ जब इस लॉ स्कोरिंग लक्ष्य पीछा करने उतरी केकेआर की धाकड़ और विशाल बल्लेबाजी क्रम के चलते सिर्फ 95 रनों पर ही लोटपोट हो गई. जिसके बाद पंजाब ने 16 रनों अविश्वसनीय जीत हासिल कर ली. इस मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंंट्स टेबल ( IPL 2025 Points Table) में पंजाब को फायदा हुआ तो केकेआर को नुकसान झेलना पड़ा. आइए एक नजर मैच के बाद अंक तालिका पर डाल लेते हैं. मैच के बाद क्या बदलाव हुए हैं ?
PBKS vs KKR: पंजाब ने अपने घर में केकेआर को दिखाई दादागिरी
आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. यह मैच लॉ स्कोरिंग के लिए नहीं बल्कि हमेशा खराब बल्लेबाजी के लिए जाना जाएगा. क्योंकि, दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने दोयम दर्ज की बैटिंग की. सपाट पिट पर रन बनाने के लिए बेबस नजर आए और अपने विकेट गंवा दिए.पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 112 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में केकेआर के बल्लेबाजों के ऐसे हाथ-पांव फूले की 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके और 95 रनों पर ही ढेर गए.
जबकि केकेआर की टीम में बैटिंग लाइनअप तगड़ है. स्टार बल्लेबाजों की भरमार हैं फिर भी 16 रनों से शर्मकार हार मिली. इस जीत का श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है. बल्लेबाजों ने भले ही निराश किया हो. लेकिन, गेंदबाजों ने अपने घर में केकेआर को दादागिरी दिखाते हुए इस हारे हुए मैच को जीत जीत लिया. चहल ने 4 विकेट लेकर इस मैच का पूरा पासा ही पलट दिया और पंजाब की झोली में यह मैच डाल दिया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
IPL 2025 Points Table : पंजाब को हुआ फायदा तो टॉप-5 बाहर केकेआर
पंजाब किंग्स और कोलकाता के मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंंट्स टेबल ( IPL 2025 Points Table) की बात करे तो गुजरात की टीम 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली की टीम काबिज है. जिनके पास बी 4 जीत के साथ अंक तालिका में 8 अंक है. तीसरे नंबर पर आरबीसी बनी हुई है.
वहीं इस मैच के बाद पंजाब किंग्स को जबरदस्त फायदा हुआ. छठे पायदान से सीधा चौथे स्थान पर गई है. पंजाब के अब 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं. जबिक लखनऊ की टीम 5वें स्थान पर गई है. इससे पहले चौथे नंबर पर थी. वहीं पंजाब से मिली हार के बाद पंजाब की टीम टॉप-5 की रेस से बाहर हो गई है. उन्हें हार के बाद 2 अंकों का नुकसान हुआ.
यहां देखें IPL 2025 Points Table
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/15/mtYpHIRnuEHsxSVSfoEi.jpg)
यह भी पढ़े: VIDEO: चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसे ग्लेन मैक्सवेल, आगे हुए न पीछे, क्रीज पर जमे पैर हुए क्लीन बोल्ड
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर