VIDEO: चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसे ग्लेन मैक्सवेल, आगे हुए न पीछे, क्रीज पर जमे पैर हुए क्लीन बोल्ड

Published - 15 Apr 2025, 04:39 PM

Glenn Maxwell Flop

Glenn Maxwell: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 31वें मैच में ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप साबित हुए। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 4.2 करोड़ की मोटी कीमत वसूलने वाले मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का प्रदर्शन अभी तक मामूली रहा है। उन्होंने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए पांच पारियां खेली हैं, जिसमें वह 8.20 की साधारण औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 41 रन की बना सके हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज से केकेआर के विरुद्ध मुश्किल परिस्थितियों में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार वह सिर्फ 7 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। केकेआर के खिलाफ जिस तरह से मैक्सवेल आउट हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। जो सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस कंगारू बल्लेबाज की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

मैक्सवेल ने फिर किया निराश
Glenn Maxwell

जब मैक्सवेल (Glenn Maxwell) क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे उस समय पंजाब किंग्स ने 54 रन पर चार बड़े विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद पंजाब टीम प्रबंधन मैक्सवेल से संभलकर खेलने की उम्मीद कर रहा था। मगर मैक्सवेल ने एक बार फिर सभी को निराश किया और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दरअसल, पारी का 10वां ओवर डालने आए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पहले ही गेंद पर मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को क्लीन बोल्ड कर दिया।

जब वरुण ने गेंद फेंकी तब मैक्सवेल को उनकी गेंद ही समझ नहीं आई। वरुण ने गेंद को ऑफ स्टंप के बार गुड लेंथ पर फेंका था, जिसके बाद पड़कर तेजी से अंदर की तरफ आई। मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जब तक बल्ला नीचे लेकर आते तब तक गेंद बल्ले और पैड के अंदर से घूमकर सीधा स्टंप पर जा लगी थी।

यहां देखें वीडियो -

111 पर सिमटी पंजाब की पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी केकेआर के गेंदबाजों के समक्ष पूरी तरह से एक्सपोज हो गई। पंजाब को प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन ने मिलकर 3.2 ओवर में 39 रन की शुरुआत दी थी, लेकिन प्रियांश के आउट होने के बाद पंजाब की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में खाता तक नहीं खोल सके, तो आईपीएल में पहला मैच खेल रहे जोश इंग्लिश भी दो रन बनाकर चलते बने और 54 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते प्रभसिमरन सिंह भी 15 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद पंजाब के बल्लेबाज एक-एक करके आते रहे और आउट होकर पवेलियन जाते रहे। अंत में पंजाब किंग्स की पूरी पारी 15.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें- हर्षित राणा ने पहला सीजन खेल रहे खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, OUT कर ऐसे भेजा पवेलियन, हो गया VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- ऋतुराज के बाद अब इस खिलाड़ी को बीच सीजन रिलीज करेगी CSK? 38 के स्ट्राइकरेट और 2.3 के औसत से बना रहा है रन

Tagged:

Glenn Maxwell IPL 2025 PBKS vs KKR
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर