ऋतुराज के बाद अब इस खिलाड़ी को बीच सीजन रिलीज करेगी CSK? 38 के स्ट्राइकरेट और 2.3 के औसत से बना रहा है रन
Published - 15 Apr 2025, 02:11 PM

Table of Contents
Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किग्स CSK) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का टाइटल जीता है. लेकिन, 18वें सीजन में सीएसके को शुरुआत कोई खास नहीं मिली है. आईपीएल के इतिहार में पहली बार किसी सीजन में लगातार 5 मैचों में हार मिली. वहीं दूसरी ओर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इंजरी के चलते बाहर सीजन से बाहर हो गए हैं. जबकि एक फ्लॉप खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी की टेंशन बढ़ा दी है. मौका मिलने पर सिर्फ 38 के स्ट्राइकरेट से रन बनाए हैं. जिसके चलते बीच सीजन पर सीजन में गाज कर गिर सकती है और टीम से बाहर का रास्ता नापना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन वो खिलाड़ी ?
Ruturaj Gaikwad हुए बाहर, ये खिलाड़ी CSK पर बोझ ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/15/DwGW5dRX8Wtqz5Hxsg2h.jpg)
सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बाहर होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है. उनके बाहर होने के बाद ओपनिंग पेयर गड़बड़ा गया है. वहीं दूसरी ओर एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से टीम को काफी निराश किया है. वो खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि 29 वर्षीय ऑल राउंडर दीपक हूड्डा (Deepak Hooda) हैं. जिन्होंने अपनी बैटिंग से टीम को काफी निराश किया. उन्हें शुरुआती 3 मैचों में शामिल किया गया. जिसमें दाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और 3 में से 1 पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके. हूड्डा के खराब प्रदर्शन ने CSK की टेंशन बढ़ा दी है.
IPL 2025 : दीपक हुड्डा ने 3 मैचों 2.33 औसत से बनाए सिर्फ 7 रन
दीपक हूड्डा (Deepak Hooda) ने आईपीएल 2025 में उम्मीदों से खराब प्रदर्शन किया है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, उनका प्रदर्शन अनकैप्ड खिलाड़ियों से भी बुरा रहा है. बता दें कि उन्हें 18वें सीजन में शुरूआत 3 मैचों में मौका दिया. इस दौरान हूड्डा का बल्ला नहीं चला. उन्होंने 2.33 औसत से सिर्फ 7 रन बन बनाए. तीन पारियों में 4,3 और 0 रन बनाए
अब पूरे सीजन बनकर रह जाएंगे दर्शक
दीपक हूड्डा (Deepak Hooda) ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाला काम किया. उनके पास सुनहार मौका था कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर CSK की टीम में जगह पक्की करते. लेकिन, हूड्डा का बल्ला नहीं चला. जिसके बाद चेन्नई ने उन्हें 3 मैचों के बाद ही बाहर रा रास्ता दिखा गिया है. इसके पीछे उनका खराब प्रदर्शन है. ऐसे में खेल एक्सपर्ट का मनाना है कि इस सीजन अब दीपक हूड्डा एकादशन में नहीं बल्कि मैदान पर पानी पिलाते हुए ही नजर आएंगे.
Tagged:
csk IPL 2025 deepak hooda