DC vs RR: मुंबई से हार के बाद इस फ्लॉप बल्लेबाज को बाहर करेंगे अक्षर पटेल, 4600 से ज्यादा रन बनाने वाले की एंट्री पक्की

Published - 15 Apr 2025, 12:51 PM | Updated - 15 Apr 2025, 12:52 PM

DC predicted XI
DC predicted XI Photograph: ( Google Image )

DC predicted XI : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 18वां सीजन अपनी अच्छा गुजर रहा है. दिल्ली को अक्षर पटेल की कप्तानी रास आ रही है. उनकी कप्तानी में डीसी ने 5 में 4 मैचों में शानदार जीत हासिल की है. जबकि पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करीबी मुकाबले में 12 रनों इकलौती हार का सामना करना पड़ा. वहीं 32वें मुकाबले में दिल्ली का सामना राजस्थान के राजवाड़ों से होगा. संजू सैमसन और अक्षर पटेल के बीच एक कांटेदार मैच देखने को मिल सकता है. उससे पहले दिल्ली की एकादश पर एक नजर डाल लीजिए. देखने को मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव ?

DC predicted XI :अक्षर पटेल इस खिलाड़ी कर सकते हैं बाहर

DC predicted XI :अक्षर पटेल इस खिलाड़ी कर सकते हैं बाहर
DC predicted XI :अक्षर पटेल इस खिलाड़ी कर सकते हैं बाहर Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने घर में राजस्थान रॉयल्स के स्वागत के लिए के पूरी तरह से तैयादर. यह मैच 16 अप्रैल (बुधवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं. दिल्ली की टीम अपने घर में राजस्थान के खिलाफ जीत पंजा खोलना चाहेगी.

वहीं ऐसे में डीसी के कप्तान अक्षर पटेल प्लेइंग-11 में एक बदलाव कर सकते हैं. दरअसल सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं. वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. पिछले 5 मैचों में 9 की औसत से बनाए सिर्फ 46 रन बनाए हैं. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ उनकी प्लेइंग-11 से छुट्टी हो सकती है.

अभिषेक पोरेल के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

राजस्थान के खिलाफ दिल्ली की सलामी जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है. खराब फॉर्म का सामना कर रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को शामिल किया जा सकता है जो शानदार लय में चल रहे अभिषेक पोरेल के साथ दिल्ली को धमाकेदार पारी की शुरुआत दिला सकते हैं. उन्होंने पिछले सीजन आरबीसी को विराट के साथ ओपन करते हुए काफी मैच जीताए थे.

करुण नायर और केएल राहुल के कंधों पर भी होगी बड़ी जिम्मेदारी

अपने होम ग्राउंड में करुण नायर और केएल का खेलना तय है. दोनों खिलाड़ी दिल्लीके अहम बल्लेबाजों में एक हैं. नायर को मुंबई के खिलाफ पहला मैच खेलने को मिली. उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए इम्पैक्ट प्लेयर 40 गेंदों में 89 रन ठोक दिए. वहीं राजस्थान के खिलाफ नायर से इसी तरह की धमाकेदार पारी उम्मीद होगी.

वहीं केएल राहुल जबरदस्त लय में है. उनका डर विपक्षी टीमों में साफ तौर से देखने को मिल सकता है. उन्होंने नाबाद 93 और 77 रनों की विस्फोटक पारियां खेली है. ऐसे में उन्हें मध्य क्रम में एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए देखा जा सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइग-XI : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

इम्पैक्ट प्लेयर : करुण नायर

यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच पसरा मातम, इस दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी की हुई मौत, कैंसर ने ले ली जान

Tagged:

Faf De Plessis Jake Fraser McGurk axar patel DC vs RR IPL 2025 Delhi Capitals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.