DC vs RR: दिल्ली में संजू सैमसन मचाएंगे कोहराम, या अक्षर पटेल चलाएंगे फिरकी का जादू, यहां देखें टॉप 3 खिलाड़ियों के बीच कांटे की जंग
Published - 15 Apr 2025, 02:12 PM

Table of Contents
DC vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का सामना बुधवार (16 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। यह मैच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। डीसी ने इस सत्र में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसके चार मैचों में उन्हें जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) ने इस सीजन कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो में जीत हासिल की है, तो 4 में शिकस्त का सामना भी करना पड़ा है। हालांकि, दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला गंवाकर यहां आ रही हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में गेंद और बल्ले की जंग कैसी रहने वाली है।
संजू बनाम अक्षर पटेल
राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक उतार चढ़ाव वाला रहा है। वहीं, उन्हें इस मैच में डीसी के कप्तान अक्षर पटेल अपनी स्पिन गेंदबाजी से परेशानी में डाल सकते हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल इतिहास में संजू का शिकार दो बार किया है, तो इस दौरान संजू ने अक्षर के द्वारा डाली 63 गेंदों पर सिर्फ 70 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट अक्षर के खिलाफ सिर्फ 111.11 का है।
केएल राहुल बनाम आर्चर
डीसी बनाम आरआर (DC vs RR) मैच में जहां एक तरफ दिल्ली के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बल्ले से धमाल मचाते नजर आएंगे, तो दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के सुपर फास्ट तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाते दिखाई देंगे। इस मैच में केएल राहुल वर्सेस जोफ्रा आर्चर की भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है क्योंकि इस सीजन दोनों ही खिलाड़ी कमाल की फॉर्म में हैं। हालांकि, आईपीएल (DC vs RR) इतिहास में आर्चर ने केएल को कुल 59 गेंदें फेंकी हैं, जिसपर उन्होंने 150.84 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 89 रन बनाए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि गेंद और बल्ले की इस जंग में कौन बाजी मारता है।
यशस्वी के सामने होंगे मुकेश
आईपीएल 2025 (DC vs RR) में दिल्ली के अनुभवी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है। इस सीजन मुकेश ने पावर प्ले में दो विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी मात्र 7.33 का रहा है। वहीं, दूसरी तरफ उनके सामने इन फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल होंगे, जो पहली गेंद से ही उनपर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे।
यशस्वी इस सीजन दो अर्धशतक ठोक चुके हैं और वह चाहेंगे कि दिल्ली (DC vs RR) के लिए वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाए। मगर इस मैच में मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल के बीच आमना-सामना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि इस लीग में मुकेश ने दो बार यशस्वी को अपना शिकार बनाया है।
Tagged:
DC vs RR IPL 2025 RR vs DC