IND vs AUS: बारिश ने गाबा टेस्ट में मचाया तांडव, जानिए आखिरी 4 दिन खेला जाएगा मैच या नहीं?

Published - 14 Dec 2024, 04:06 AM

ind vs aus  (21)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ब्रिस्बेन में आमने-सामने है। 14 दिसंबर से शुरू हुए इस मैच का मजा किरकिरा करने में बारिश ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी। भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से मैच शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से खेल को लंबे समय के लिए रोकना पड़ा। वहीं, अब इस भिड़ंत (IND vs AUS) के पूरा होने की संभावना काफी कम नजर आ रही है।

पहले दिन के खेल में आई रुकावट

ind va su

शनिवार से टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मैच (IND vs AUS) के लिए ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा नेन पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद जब कंगारू टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो बारिश ने खेल में खलल डाला और कुछ देर के लिए भिड़ंत को रोकना पड़ा। वहीं, अब ब्रिस्बेन के मौसम ने टीम इंडिया समेत क्रिकेट फैंस की परेशानियाँ बढ़ा दी है। बारिश के कारण पांचों दिन खेल होना काफी मुश्किल लग रहा है।

बारिश की भेंट चढ़ेगा तीसरा मैच!

ऑस्ट्रेलियन गर्वनमेंट ब्यूरो ऑफ मेट्रोलोजिकल के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक गले पांच दिनों तक ब्रिस्बेन में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। Accuweather.com की रिपोर्ट पर नजर डाले तो रविवार और सोमवार को बारिश होने की 25-25 प्रतिशत उम्मीद है। जबकि मंगलवार को बारिश की संभावना 50 फीसदी जताई गई है। अगर यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो इससे भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है। आईसीसी विश्व चैंपियनशिप फाइनल 2025 में जगह बनाने के लिए भारत को शेष तीन मैचों (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

भारत की बढ़ेगी मुश्किलें!

गौरतलब है कि अगर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी तीन मैच जीत जाती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपने दम पर क्वालिफ़ाई कर लेगी। हालांकि, यदि वे अंतिम दो मैच जीतने में सफल हो जाते हैं तो भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की संभावना दूसरी टीम की जीत या हार पर निर्भर होगी। इसी के साथ बताते हुए चले कि पहले दिन के खेल का पहला सेशन बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने 13.2 ओवर में बिना कोई विकेट गँवाए 28 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भारत को मिला अगला विराट कोहली, खेलता है लंबी-लंबी पारी, टीम के लिए आखिरी बॉल तक लड़ता है जंग

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए नंबर-1 का पनौती बन गया हैं ये खिलाड़ी, जब प्लेइंग इलेवन में होता शामिल, भारत को मिलती हार

Tagged:

team india ind vs aus border gavaskar trohpy border gavaskar trohpy 2024-25
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर