2-1, 3-1, 3-2, 2-2... के बाद क्या होगा भारत का? WTC फाइनल में पहुंचेगी या नहीं, समझ लें पूरा समीकरण

भारत को WTC फाइनल (WTC final) में पहुंचना है तो उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आपको बचे हुए मुकाबलों में साबित करने के साथ हराना होगा। लेकिन, 1 मैच और भी हार जाती है तो क्या होगा फाइनल में पहुंचने का समीकरण जानेंगे इस...

author-image
Nishant Kumar
New Update
     team India ,  WTC final 2025  , ind vs aus

WTC final: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबर है। भारत की टीम को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच और खेलने हैं। यह मैच भारत के लिए काफी अहम है। अगर भारत को WTC फाइनल में पहुंचना है तो उसे हर हाल में ये मैच जीतने होंगे।

क्योंकि एक मैच में भी हार रोहित सेना के लिए डब्लूटीसी फाइनल का सपना तोड़ सकती है। लेकिन बावजूद हार के यह टीम फाइनल खेल सकती है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं वो सारे समीकरण, जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंच सकती है।

ऐसे पहुंच पाएगी टीम इंडिया WTC final 

 Rohit Sharma ,  Team India, india vs  Australia , ind vs aus

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच हारने के बाद टीम इंडिया पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है। साथ ही भारत का PCT 57.29 है, जो डब्लूटीसी फाइनल (WTC final)  में पहुंचने के लिए काफी खराब संकेत है। गौरतलब है कि अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें ही फाइनल में पहुंचती हैं, जिनके बीच खिताबी जंग होती है। अब अगर भारत की बात करें तो मौजूदा हालात के बाद भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर मैच जीतना जरूरी है। तभी भारत शीर्ष 2 में पहुंचकर फाइनल खेल पाएगा।

हर कीमत पर जीतने होंगे सभी मैच

अगर टीम इंडिया को किसी और पर निर्भर हुए बिना खिताबी मुकाबला खेलना है तो उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हर कीमत पर 4-1 से जीतनी होगी। हालांकि, अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच ड्रॉ भी कर लेता है तो भी टीम इंडिया को दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। उस स्थिति में भारत का स्कोर लाइन 3-1 हो जाएगा और भारत आसानी से फाइनल खेल लेगा। लेकिन अगर भारत एक मैच हार जाता है तो उसे डब्लूटीसी फाइनल (WTC final) का टिकट पाने के लिए अगर-मगर का गणित लगाना होगा।

श्रीलंका से करनी होगी दुआ

अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले तीन मैचों में से एक भी हार जाती है तो स्कोर लाइन 3-2 हो जाएगी। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम को दुआ करनी होगी। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच ड्रा करवाना होगा। ऐसे में भारत का स्कोर 58.8% और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57% से कम रहेगा। लेकिन अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की स्कोर लाइन 2-2 रही। तो क्या भारत डब्लूटीसी फाइनल (WTC final) में पहुंच पाएगा। तो इसका जवाब है हां।

अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो उसे फायदा होगा

अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की स्कोर लाइन टीम इंडिया के लिए 2-2 रही तो टीम इंडिया को श्रीलंका से उम्मीद करनी होगी। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 या 2-0 से जीत मिले। ताकि भारत का स्कोर 55.3% हों जाए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53.5% से कम रहे। तब रोहित की सेना आराम से डब्लूटीसी फाइनल (WTC final) में पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़िए: ब्रिसबेन टेस्ट से पहले बुरी खबर, आखिरकार इस ऑलराउंडर ने ले लिया संन्यास, लंबे क्रिकेट करियर का कहा अलविदा

WTC final 2025 team india ind vs aus