IND vs AUS: बदला ब्रिस्बेन टेस्ट का समय, अब इस दिन होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां और कैसे देख सकते लाइव मैच

Published - 13 Dec 2024, 08:20 AM

IND vs AUS  (13)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इसी के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। वहीं, अब रोहित शर्मा एंड कंपनी तीसरा मैच जीतकर दमदार वापसी करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले मैच (IND vs AUS) के समय में बड़ा बदलाव हुआ है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि फैंस गाबा मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?

गाबा टेस्ट मैच के समय में हुआ बदलाव

IND vs AUS: मोहम्मद शमी बचा सकते हैं भारत की लाज !

ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के दूसरे मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है। इस मैच के समय में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, पिछला मुकाबला (IND vs AUS) भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे खेला गया था। लेकिन गाबा टेस्ट मैच (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया के समय के मुताबिक 10:20 पर शुरू होगा। यानी भारत में क्रिकेट प्रेमी सुबह 5:50 बजे से यह मुकाबला देख सकेंगे। टॉस का सिक्का दोनों कप्तानों के बीच आधे घंटे पहले सुबह 5:20 बजे उछाला जाएगा।

ऐसे उठा सकते हैं मैच का लुत्फ

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) की लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को दी गई है। क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स एचडी और एसडी पर टीवी पर मैच का आनंद ले सकते हैं। वहीं, अगर फोन पर यह मैच देखना है तो दर्शक “Disney+ Hotstar” डाउनलोड करके इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इस एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसके अलावा क्रिकेट प्रेमी मुफ्त में मैच भी देख सकेंगे। यह मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर निःशुल्क प्रसारित किया जाएगा। लेकिन यह सुविधा केवल डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविजन) उपभोक्ताओं के लिए है।

टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) जब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमने-सामने होते हैं, तो दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलता है। अगर बात की जाए टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों टीमों ने इस प्रारूप में एक दूसरे के खिलाफ 109 मैच खेले हैं। इस दौरान भारत 33 मैच जीतने में कामयाब हुआ। जबकि कंगारू टीम ने 46 मैच अपने नाम कर दबदबा कायम रखा है। एडिलेड टेस्ट में भी पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि, 2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक बार भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत सका है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 29 मैच ड्रॉ हुए हैं। जबकि एक मैच टाई रहा।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट से पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, 12 दिसंबर को कोच ने दे दिया इस्तीफा, हैरत में सभी खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी में शेर जैसा प्रदर्शन करता था ये खिलाड़ी, रोहित की कैप्टेंसी में बन गया चूहे जैसा

Tagged:

pat cummins border gavaskar trohpy ind vs aus Rohit Sharma