बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जगह पाने को तरसे ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, जिता चुके हैं भारत को कई यादगार मैच, फिर भी प्लेइंग-XI में नहीं बन रही जगह

6 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का दूसरा मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी एडिलेड ओवल मैदान करेगा। पर्थ टेस्ट मैच अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले में भी विजयी परचम फहराना चाहेगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Border gavaskar trophy

6 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का दूसरा मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी एडिलेड ओवल मैदान करेगा। पर्थ टेस्ट मैच अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले में भी विजयी परचम फहराना चाहेगी। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसकी वजह से दो दिग्गज खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?

एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बदलाव 

Team India

6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का दूसरा मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही खास है। एडिलेड में यह भिड़ंत पिंक बॉल से होगी। इसमें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के बाद भारतीय समर्थकों के निगाहें प्लेइंग इलेवन पर टिकी हुई है। वहीं, अब इसको लेकर बड़ी जानकारी मिली है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम दूसरे मैच में एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरने वाली है। 

दूसरे टेस्ट मैच से कटेगा दो दिग्गज खिलाड़ियों का पत्ता 

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर होंगे। इसकी वजह से भारतीय दिग्गज रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को बेंच पर बैठना पड़ेगा। दरअसल, पर्थ टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम सिर्फ एक स्पिनर के साथ उतरी थी, जिसके कारण इन दोनों दिग्गजों को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया की पिच की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया।

इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता 

पहले टेस्ट मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। इसके चलते युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल को एडिलेड टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। बता दें कि पर्थ टेस्ट में भारत की टीम में चार तेज गेंदबाजों और स्पिनर का चयन हुआ था।

जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी ने कंगारू टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। इन चारों खिलाड़ियों के सफल होने के बाद भारतीय टीम अपने गेंदबाजी विभाग में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। 

एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: 20 चौके-7 छक्के, 23 करोड़ी वेंकटेश अय्यर का रौद्र रूप, वनडे में मचाया भौकाल, दोहरे शतक से इतने रन से चूके

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! KKR-RCB और मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ी शामिल

Ravichandran Ashwin Border-Gavaskar trophy team india ravindra jadeja ind vs aus