Team India को वेस्टइंडीज के साथ खेलने हैं 5 T20I मैच
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक साल 2026 में भारत के दौरे पर आना है. जहां टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत सितंबर से हो सकती है. य़ह सीरीज ठीक भारत में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 से कुछ दिनों पहले समाप्त होगी.
ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पूरी कोशिश होगी कि इस सीरीज को विश्व कप की तैयारी के तौर पर लिया जाए. क्योंकि, चयनकर्ता भी उन्हीं प्लेयर्स को मौका देंगे. जिन्हें विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल किया जाए. ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी वेस्टइंडीज को कतई भी हलके में नहीं लेना चाहेगी.
केएल राहुल और मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) बदलाव के दौर से गुजर रही है खास कर टी20 प्रारूप में. क्योंकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. उनकी भरपाई करने के लिए चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को चांस दे रहे हैं ताकि भविष्य के लिए एक मजबूत टीम को तैयार किया जा सके. बता दें कि रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और नितीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम में जगह पक्की कर ली है. वहीं दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे सयम से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम में खेलते हुए देखा जा सकता है. लेकिन, उससे पहले बड़ा सवाल यह है कि क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों स्टार खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. तो दोनों का हालिया प्रदर्शन देखते हुए हमें लगता है कि केएल राहुल और शमी इस सीरीज के बड़े उम्मीदवारों में से एक हैं. शमी अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने रणजी के बाद सैयद मुश्ताक में बेहतरीन प्रदर्शन किया. केएल राहुल ने भी पर्थ में फिफ्टी बनाई. ऐसे में चयनकर्ता दोनों खिलाड़ियों को वापसी का चांस दे सकते हैं. इनका अनुभव कैबरियाई टीम के खिलाफ भारत के काम आ सकता है.
डिसक्लेमर:- आपको बता दें कि ये मेरे अपने विचार हैं, इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ है और ना ही हमारी वेबसाइट क्रिकेट एडिक्टर करता है.