6,6,6,4,4,4,4... 30 लाख देकर प्रीति जिंटा ने बचाई जिसकी लाज, उसने रणजी में मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा दोहरा शतक

आईपीएल नीलामी में प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अक्सर खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करती नजर आती है। फ्रेंचाइजी ने सऊदी अरब में आयोजित आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी खूब खर्च किया था।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Punjab Kings

आईपीएल नीलामी में प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अक्सर खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करती नजर आती है। फ्रेंचाइजी ने सऊदी अरब में आयोजित आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी खूब खर्च किया था। इस साल पंजाब (Punjab Kings) ने नीलामी में कुल 110.15 करोड़ रुपए लूटा दिए। इस बीच प्रीति जिंटा ने एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाया जिसे खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं, अब इस खिलाड़ी ने दोहरी शतकीय पारी खेल बवाल काट दिया है। 

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने काटा बवाल

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को कप्तानी से हटाया, 33 साल के इस भारतीय को कप्तान बनाया, ट्वीट हुआ वायरल

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कई खिलाड़ियों को बेस प्राइस पर खरीदा है। भारतीय युवा बल्लेबाज मुशीर खान भी इनमें से एक रहे। जहां किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, तो वहीं प्रीति जिंटा ने 30 लाख रुपये देकर युवा खिलाड़ी अनसोल्ड होने से बचा लिया। मुशीर खान का घरेलू क्रिकेट शानदार  रहा है। उन्होंने अपने धुआंधार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और फैंस को प्रभावित किया। इस बीच उन्होंने एक मुकाबले में दोहरी शतकीय पारी खेल सनसनी मची दी। 

गेंदबाजों की लगाई रिमांड 

साल 2024 में 23 फरवरी से रणजी ट्रॉफी 2023-24 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। बरोडा के खिलाफ टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

हालांकि, इन दोनों का व्यक्तिगत स्कोर कुछ खास नहीं रहा और सस्ते में आउट हो गए। ऐसे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने दारोमदार संभाला और तूफ़ानी पारी खेल टीम की जीत की नींव रखी। 

दोहरा शतक जड़ मचाई सनसनी 

musheer

मुशीर खान ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 357 गेंदों में 203 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके निकले। युवा बल्लेबाज के इस दोहरे शतक की बदौलत मुंबई टीम पहली पारी में 384 रन का स्कोर हासिल करने में कामयाब रही। जवाब में बरोडा ने शाश्वत रावत और कप्तान विष्णु सोलंकी के शतक के दम पर पहली पारी में 348 रन बनाए।

इसके बाद मुंबई की दूसरी पारी 569 रनों पर सिमट गई। इसमें हार्दिक टामोरे (114), तनुष कोटियान (120) और तुषार देशपांडे (123) के शतक का अहम योगदान रहा। जवाब 606 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बरोडा टीम तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना पाई और मैक ड्रॉ हो गया। हालांकि, पहली पारी में ज्यादा रन बनाने की वजह से जीत मुंबई के नाम रही। 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को 5 टी20 में कूटेगा भारत, दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या कप्तान-पंत उपकप्तान

यह भी पढ़ें: RCB ने सस्ते में कर लिया हीरे का सौदा, 5 करोड़ की कीमत वाला निकला कोहिनूर, पिछले 4 मैचों में गेंद-बल्ले से मचा रखा है भौकाल

Musheer Khan IPL 2025 IPL 2025 Mega auction PUNJAB KINGS