RCB ने सस्ते में कर लिया हीरे का सौदा, 5 करोड़ की कीमत वाला निकला कोहिनूर, पिछले 4 मैचों में गेंद-बल्ले से मचा रखा है भौकाल

मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) की रणनीति को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन मेगा ऑकशन में आरसीबी ने एक शानदार खरीददारी की है। 5 करोड़ की कीमत में...

author-image
CAH Cricket
New Update
RCB

आईपीएल 2025 के लिए हाल ही में दो दिनों चल मेगा ऑक्शन चला है। साउदी अरब में हुए ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदते हुए नजर आए। ऐसे में कई खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसों की बरसात हुई।

मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) की रणनीति को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन मेगा ऑकशन में आरसीबी ने एक शानदार खरीददारी की है। 5 करोड़ की कीमत में उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो कि लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है…

यह भी पढ़िए- आर अश्विन से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने पर्थ टेस्ट के बाद कर दिया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

RCB ने सस्ते में कर लिया हीरे का सौदा

RCB

आरसीबी के लिए मेगा ऑक्शन कैसा रहा इस बात कर हर किसी की अपनी राय है। लेकिन आपको बता दें आरसीबी के मैनेजमेंट ने एक डील तो बड़ी ही शानदार की है। आरसीबी (RCB) ने इस बार के मेगा ऑक्शन में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को खरीदा है और इस शानदार खिलाड़ी के लिए उन्होंने केवल 5.75 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं। इतने कम दाम में क्रुणाल पांड्या का मिल जाना एक शानदार डील मानी जा सकती है। 

क्रुणाल पांड्या का शानदार प्रदर्शन

क्रुणाल पांड्या फिलहाल शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं और उनका धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। बल्ले के साथ साथ गेंद से भी उनका शानदार फॉर्म चल रहा है। गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या इकॉनमिकल साबित हो रहे हैं तो वहीं विकेट भी ले पा रहे हैं। तो वहीं बल्ले से भी टीम के लिए जरूरत पड़ने पर रन बना रहे हैं। अगर आगामी आईपीएल सीजन के लिए भी उनका प्रदर्शन इसी तरह से जैरी रहता है तो आरसीबी (RCB) फैंस के लिए खुशखबरी होगी। बड़ौदा के लिए कप्तानी करते हुए पिछले 4 मैचों में उनका प्रदर्शन…

2-0-17-1 बनाम गुजरात

4-0-31-1 बनाम उत्तराखंड

4-0-26-1 बनाम तमिलनाडु

4-0-22-1 बनाम त्रिपुरा

आईपीएल में क्रुणाल पांड्या का फॉर्म

क्रुणाल पांड्या अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2016 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए की थी। इसके बाद वो साल 2021 तक लगातार मुंबई के लिए ही खेले और फ्रेंचाइजी के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके बाद जब लखनऊ की टीम की आईपीएल में एंट्री हुई है तो वो इस टीम के साथ शामिल हो गए। लेकिन इस बार के मेगा ऑक्शन में अब वो आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। 11 पारियों में उनके नाम 1647रन दर्ज हैं तो वहीं इसके साथ ही उन्होंने 76 विकेट भी हासिल किए हैं। 

यह भी पढ़िए- WTC फाइनल तक टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान, लॉर्ड्स वाले महामुकाबले के लिए इन 2 दिग्गजों को जिम्मेदारी

 

RCB Krunal Pandya IPL 2025 Mega auction