IND vs PAK: 13 वर्षी वैभव सूर्यवंशी फेल, पाकिस्तान ने बना दी टीम इंडिया की रेल, एशिया कप में दर्ज की धमाकेदार जीत
Published - 01 Dec 2024, 05:51 AM

Table of Contents
एसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान और भारत (IND vs PAK) के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला। भारतीय खिलाड़ी अपने अभियान का शानदार आगाज करने में नाकाम रहे। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत (IND vs PAK) की पारी की 238 रनों पर ही निपट गई, जिसके चलते उसको 43 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।
शाहज़ेब खान का गरजा बल्ला
टॉस जीतकर पाकिस्तान (IND vs PAK) के कप्तान साद बेग ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जो कि टीम के हक में रहा। उस्मान खान और शाहज़ेब खान के बीच पहले विकेट के लिए 160 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर इन दोनों खिलाड़ियों ने खूब रन बनाए। जहां उस्मान खान 94 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं शाहजेब खान ने 159 रनों की शतकीय पारी खेली। मोहम्मद रियाजुल्लाह 27 रन बनाने में सफल रहे। इन तीनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दस रन तक नहीं बना पाया। भारत की ओर समर्थ नागराज ने 3 विकेट झटके। आयुष म्हात्रे ने 2 विकेट निकाली। युधाजीत गुहा और किरण चोरमाले ने एक-एक विकेट लिया।
फ्लॉप हुआ राजस्थान रॉयल्स 1.10 करोड़ का खिलाड़ी
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम (IND vs PAK) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। निखिल कुमार के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिकने वाले 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यावंशी भी बुरी तरह फ्लॉप हुए। उन्होंने नौ गेंदों का सामना करते हुए महज 1 रन बनाए। बता दें कि हाल ही में हुई नीलामी में राजस्थान ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया था। आयुष म्हात्रे और किरण चोरमाले ने 20-20 रन की पारी खेली।
भारत के हाथ लगी हार
आन्द्रे सिद्धार्थ ने 15 रन, कप्तान मोहम्मद अमान ने 16 रन, हरवंश पंगालिया ने 26 रन, हार्दिक राज ने 10 रन और मोहम्मद एनान ने 30 रन का योगदान दिया। युधाजीत गुहा 13 रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए अली रज़ा ने तीन विकेट झटकी। अब्दुल सुभान और फ़हम उल हक ने 2-2 विकेट निकाली। नविद अहमद खान और उस्मान खान ने 1-1 विकेट लिए। ऐसे प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया 47.1 ओवर में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच (IND vs PAK) में 43 रनों से हार झेली। इसी के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत हासिल कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में खुल गई इन 3 खिलाड़ियों की पोल, फ्रेंचाईजियों को जमकर लगाया चूना, अब मिला सही मोल
Tagged:
IND vs PAK indian cricket team Vaibhav Suryavanshi Pakistan Cricket Team