आईपीएल 2025 के लिए साउदी अरब में दो दिनों तक शानदार तरीके से मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस बार के मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है और कई भारतीय खिलाड़ी करोड़पति बने हैं।
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इस बार के मेगा ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। उन्हें कोलकाता नाईट राईडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये के राशि के साथ खरीदा है। लेकिन ऑक्शन में बिकने के बाद ही वेंकटेश अय्यर की असलियत सामने आ चुकी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 17 की इकोनॉमी से जमकर रन चुटाए हैं….
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, अंग्रेजों को घेरने के लिए 6 तगड़े स्पिनर शामिल
23.75 करोड़ रुपये में बिके वेंकटेश अय्यर
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को इस बार के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाईट राईडर की टीम ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ही दो खिलाड़ी हैं जो कि इस बार के ऑक्शन में वेंकटेश से महंगे बिके हैं। माना जा रहा है कि इस बार वो कोलकाता के लिए कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं।
केकेआर के इस फैसले पर खड़े हो रहे सवाल
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को इतनी महंगी राशि में खरीदने के इस फैसले को सही नहीं माना जा सकता है। इस दाम में केकेआर को कई और अच्छे खिलाड़ी मिल सकते थे लेकिन उन्होंने किसी में भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। पिछले साल केकेआर को खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए मैनेजमेंट ने केवल 10 करोड़ तक ही बोली लगाई थी तो वहीं वेंकटेश अय्यर के ऊपर 23.75 करोड़ रुपये लुटा दिए। आगामी सीजन के लिए टीम के पास कोई बढ़िया कप्तान तक नजर नहीं आ रहा है।
सैयद मुश्ताक में हुई वेंकटेश की धुनाई
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की तरफ से खेल रहे हैं। बंगाल के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में गेंदबाज की है जिसमें उनकी जमकर धुनाई हुई है। एक ओवर की गेंदबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर ने 17 रन लुटा दिए। तो वहीं बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कोलकाता के लिए उनका प्रदर्शन बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 में खुल गई इन 3 खिलाड़ियों की पोल, फ्रेंचाईजियों को जमकर लगाया चूना, अब मिला सही मोल