इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, अंग्रेजों को घेरने के लिए 6 तगड़े स्पिनर शामिल

IND vs ENG: टीम इंडिया ने हाल ही में दत्रिण अफ्रीका के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज उन्हीं के घर पर खेली थी। इस सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। साल 2024...

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs ENG

IND vs ENG: टीम इंडिया ने हाल ही में दत्रिण अफ्रीका के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज उन्हीं के घर पर खेली थी। इस सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। साल 2024 के लिए ये टी20 सीरीज टीम इंडिया की आखिरी सीरीज थी।

साल 2025 में अब टीम इंडिया को सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज (IND vs ENG) में एक बार फिर से टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में केलती हुई नजर आएगी। ये मुकाबले भारत में होंने हैं तो हो सकता है कि भारत 6 स्पिन गेंदबाजों को 15 खिलाड़ियों में शामिल करे। तो चलिए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में 15 सदस्यीय टीम इंडिया कैसी हो सकती है…

यह भी पढ़िए- VIDEO: हार्दिक पांड्या ने CSK के गेंदबाजी की कुटाई करने के बाद अब इस खिलाड़ी की ली रिमांड, 1 ओवर में कूट डाले 28 रन

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज

IND vs ENG

इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी घर वापस लौट आएंगे और इंग्लैंड की टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज (IND vs ENG) खेलेंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। आपको बता दें इस सीरीज की शुरूआत 22 जनवरी से होने वाली है और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। 

बेहतरीन फॉर्म में है टी20 टीम इंडिया

टी20 क्रिकेट के लिहाज से देखें तो टीम इंडिया के लिए साल 2024 बेहद ही शानदार साबित हुआ है। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप पर कब्जा किया और इस साल में कोई भी टी20 सीरीज नहीं गवाई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्सन कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज (IND vs ENG) में भी सभी खिलाड़ियों से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी और 2025 की शुरूआत भी जीत के साथ ही करना चाहेगी। 

टी20 सीरीज के लिए कैसी होगी टीम इंडिया

इस टी20 सीरीज (IND vs ENG) के साथ साथ 3 वन-डे मैच भी खेले जाएंगे और इंग्लैंड के लिए ये भारतीय दौरा काफी चुनौती वाला साबित होगा। भारत में होनों वाली इस सीरीज में एक बार फिर से स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला दिखाई देगा। ऐसे में भारतीय टीम में 6 तगड़े स्पिनर शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का नाम हो सकता है।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ कैसी होगी 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया को 5 टी20 में कूटेगा भारत, दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या कप्तान-पंत उपकप्तान

 

team india Suryakumar Yadav IND vs ENG 2025