ऑस्ट्रेलिया को 5 टी20 में कूटेगा भारत, दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या कप्तान-पंत उपकप्तान
Published - 29 Nov 2024, 09:04 AM
Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। पर्थ के बाद अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला ऐडिलेड में खेला जाएगा।
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव रहेंगे और ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी होगी 15 खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/29/cMuHcQHBlbnjyObwKpRg.jpg)
टीम इंडिया (Team India) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इसके बाद साल 2025 में अक्टूबर-नवंबर के महीने में एक बार फिर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आएगी। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएगी।
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल में विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद से ही टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार शनादार रहे है। साल 2024 में टीम इंडिया ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गवाई है। हाल ही में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराया था और इस सीरीज में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
कैसी होगी 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया
इस सीरीज में एक बार फिर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा औपनिंग करते हुए करते हुए नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा खेलेंगे। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत मडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India)…
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, आवेश खान, यश दयाल
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।