आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए इस बार हजारों की संख्या में खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया था। ऑक्शन में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने तो वहीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जिसने आईपीएल के लिए रजिस्ट किया था वो इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन रहे।
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को राजस्थान की टीम ने 1.10 करोड़ में खरीदा है। लेकिन मेगा ऑक्शन के तुरंत बाद ही उनकी बल्लेबाजी की पोल खुलती नजर आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए वैभव मैदान पर 5 मिनट भी नहीं टिक पाए…
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया तैयार, 15 सदस्यीय दल में RCB-GT के 2 तो MI-KKR के 3-3 खिलाड़ी शामिल
पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप हुए वैभव
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भारत के लिए अंडर 19 एशिया कप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में मैच खेला गया है। लेकिन इस मैच में वैभव सूर्यवंशी अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकाम नजर आए हैं। लक्ष्य का पीछा करने के लिए ओपनिंग करने के लिए उतरे वैभव सूर्यवंशी केवल 1 रन बना पाए। 9 गेंदों का सामना करने के बाद वैभव ने विकेटकीपर को कैच थमा दिया।
पिछली 5 मैचों में वैभव का प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की पिछले 5 मैचों की 8 पारियों की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रहा है। वो केल 83 रन ही बना पाए हैं तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उनके बल्ले से 1 रन ही आया। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं लेकिन उनका हालिया फॉर्म उनका साथ देता दिखाई नहीं दे रहा है। आईपीएल में अगर उनको प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें दमदार प्रदर्शन कर के दिखान होगा।
आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसी के साथ आईपीएल इतिहास में बिकने वाले यबसे युवा खिलाड़ी भी बने हैं। उनकी कम उम्र को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मेगा ऑक्शन में दिल्ली और राजस्थान की टीम ने उनके लिए दिलचस्पी दिखाई और आखिरकार 1.10 करोड़ रुपये की राशि के साथ राजस्थान ने बाजी मार ली। आपको बता दें उन्होंने अपना बेस प्राइज 30 लाख रुपये रखा था।
यह भी पढ़िए- WTC फाइनल तक के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान! जय शाह ने जाते-जाते इन 2 खिलाड़ियों पर लगाई मुहर