टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली टी20 सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाते हुए मेजबानों को हार का स्वाद चखाया है। 4 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से सीरीज पर कब्जा किया।
इसके बाद अब साल 2025 में भी टीम इंडिया को कई अहम सीरीज खेलनी हैं। इसमें से एक है बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि इस सीरीज के लिए कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
यह भी पढ़िए- सूर्यकुमार यादव के जाते ही भारत का T20 कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी, SKY खुद मानते हैं अपना छोटा भाई
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज
साल 2025 में अगस्त के महीने में टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 वन-डे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएगी। हाल ही में टीम इंडिया (Team India) का टी20 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इस सीरीज में भी टीम इंडिया जीत हासिल करना चाहेगी।
युवा सितारों से सजी होगी टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम में इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। बीते कुछ दिनों में टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है तो वहीं कई खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है।
हो सकता है कि इस बार 15 सदस्यीय दल में आरसीबी, गुजरात के दो खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है तो वहीं मुंबई और केकेआर के 3-3 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी होनी तय! भारतीय टीम में 1-2 नहीं 6 स्पिनर की एंट्री, ऐसी है 18 सदस्यीय टीम