साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। इस मुद्दे पर पूरी दुनिया की नजर लगातार बनी हुई है। पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने साफ मना कर दिया है और वो चाहता है कि या तो हाइब्रिड मॉडल हो या फिर किसी और देश में ये टूर्नामेंट करवाया जाए।
ऐसे में सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए दो विकल्प हैं। अगर पाकिस्तान चाहे तो हाइब्रिड मॉडल को मान ले या फिर पूरा टूर्नामेंट ही आईसीसी संयुक्त अरब अमीरात में करवाने पर भी विचार कर रही है। वहां की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है तो ऐसे में भारतीय टीम में 1-2 नहीं 6 स्पिनर की एंट्री हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है 18 सदस्यीय टीम इंडिया…
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मचा बवाल
साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर जमकर बवाल मच रहा है। पाकिस्तान को इस बार के लिएहोस्ट बनाया गया था लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान की तरफ से इस बात को लेकर जमकर हंगामा किया जा रहा है लेकिन भारत अपने फैसले पर अड़ा हुआ है। अब देखना ये होगा कि अंत में आईसीसी की तरफ से क्या फैसला लिया जाता है।
कहां हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी?
ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) कहां होगी। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए मान जाता है तो भारत के मैच श्रीलंका में करवाए जा सकते हैं। लेकिन अगर पाकिस्तान नहीं मानता है तो पूरा टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में भी सिफ्ट किया जा सकता है। दोनों ही परिस्तिथियों में स्पिन गेंदबाजी हर टीम के लिए अहम योगदान निभाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया में कितने स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम!
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) अगर एशिया में ही होती है तो मैचों में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलेगा। ऐसे में टीम इंडिया अपने दल में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और आर अश्विन को शामिल कर सकती है। आइए आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया कैसी होगी…
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़िए- सूर्यकुमार यादव के जाते ही भारत का T20 कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी, SKY खुद मानते हैं अपना छोटा भाई
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।