4,4,4,6,6,6,4,4... एडिलेड टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल ने काटा बवाल, 26 चौके जड़कर गेंदबाजों का किया बुरा हाल, ठोके 249 रन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दूसरा टेस्ट ऐडिलेड में खेला जाएगा लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने बेहतरीन पारी खेल हर किसी को अपना दीवाना बनाया। ध्रुव जुरेल ने गेंदबाजों की धुनाई करते...

author-image
CAH Cricket
New Update
Dhruv Jurel

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस मैदान पर खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने मेजबानों को शानदार तरीके से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासलि कर ली।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दूसरा टेस्ट ऐडिलेड में खेला जाएगा लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने बेहतरीन पारी खेल हर किसी को अपना दीवाना बनाया। ध्रुव जुरेल ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 249 रनों की बेहतरीन पारी खेल डाली…

यह भी पढ़िए- ऋषभ पंत की 1 साल की सैलरी में बिक जाएंगे PSL के इतने बाबर आजम, पड़ोसियों को ये आंकड़ा नहीं होगा हजम

एडिलेड टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल का कमाल

Dhruv Jurel

साल 2022 में नागालैंड और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी में एक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) उत्तर प्रदेश की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेल डाली। जुरेल ने अपनी इस पारी के दम पर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। इस पारी के दौरान उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 249 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 

ध्रुव जुरेल बने प्लेयर ऑफ द मैच

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के साथ साथ रिंकू सिंह और माधव कौशिक ने भी उत्तर प्रदेश की तरफ से शतक जड़े थे। ध्रुव जुरेल ने अपनी इस पारी के दौरान 26 चौके और 2 छक्के जड़े थे। उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 551 रन बनाए। इसी के साथ इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए ध्रुव जुरेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था। 

यूपी ने बड़े अंतर से जीता मैच

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की पारी के दम पर उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 551 रन बनाए जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम पहली पारी में 136 रनों पर ही सिमट गई। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने उन्हें फॉलो ऑन खेलने के लिए कहा और दूसरी परी में भी नागालैंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए 185 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई। उत्तर प्रदेश के इस मुकाबले को बड़ी ही आसानी से एक पारी 230 रनों से जीत लिया। 

यह भी पढ़िए- 23 करोड़ मिलते ही वेंकटेश अय्यर की असलियत आई सामने, सैयद मुश्ताक में ही खुली पोल, 17 की इकोनॉमी से लुटाए जमकर रन

 

Ranji Trophy 2022 Dhruv Jurel Border Gavaskar Trophy 2024-25