आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन दो दिनों तक चला और बड़े ही शानदार तरीके से खिलाड़ियों की बोली लगी। इस बार के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। उन्हें लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ का दाम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस बार आईपीएल से जितनी सैलरी मिलेगी तने दाम में तो पाकिस्तान प्रिमियर लीग में कम से कम 20 बाबर आजम जैसे बल्लेबाज खरीदे जा सकते हैं। यह बाद बिल्कुल सच है, तो चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के बाबर आजम की पीएसल में कितनी सैलरी है…
यह भी पढ़िए- IPL 2025 में खुल गई इन 3 खिलाड़ियों की पोल, फ्रेंचाईजियों को जमकर लगाया चूना, अब मिला सही मोल
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए इस बार का आईपीएल ऑक्शन बहुत ही शानदार साबित हुआ। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने उनको 27 करोड़ रुपये की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है। आपको बता दें इससे पहले पिछले सीजन के लिए ऑक्शन में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता ने 23.75 करोड़ में खरीदा था और वहीं आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे।
पंत की सैलरी में बिकेंगे 20 बाबर आजम
भारतीय की क्रिकेट लीग को इसी वजह से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कहा जाता है क्योंकि यहां पर खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसा बरसता है। तो वहीं बात करें पाकिस्तान पिरिमियर लीग की तो वहां के शानदार खिलाड़ी माने जाने वाले बाबार आजम की सैलरी 1.40 करोड़ रुपये है। इसका साफ तौर पर यही मतलब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सैलरी में बाबर आजम जैसे 20 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है।
बेस प्राइज से भी कम है बाबर की सैलरी
आईपीएल के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में हर खिलाड़ी को अपना बेस प्राइज तय करना होता है। सभी दिग्गज और बड़े खिलाड़ी अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखते हैं। जो कि पीएसएल में बाबर आजम की सैलरी से भी बहुत ज्यादा है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की सैलरी को मिला दें तो पूरी पाकिस्तान प्रिमियर लीग खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़िए- 23 करोड़ मिलते ही वेंकटेश अय्यर की असलियत आई सामने, सैयद मुश्ताक में ही खुली पोल, 17 की इकोनॉमी से लुटाए जमकर रन